नई दिल्ली (आईएएनएस)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आठ साल का सफर पूरा करने के बाद एक्ट्रेस यामी गौतम को जो बात सबसे पसंद आई है, वह है अपने फैंस को सरप्राइज देना। यामी को अलग-अलग तरह के रोल करना अच्छा लगता है। वह कहती हैं कि वह विविध भूमिकाएं निभाकर सरप्राइज फैक्टर को बनाए रखना चाहती हैं। यामी ने 2012 में फिल्म "विक्की डोनर" से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। बाद में उन्होंने "बदलापुर", "सनम रे", "काबिल", "सरकार 3", "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" और "बाला" जैसी फिल्मों में काम किया।

निर्माता मेरी प्रतिभा में विश्वास करते हैं

अभी तक के सफर को लेकर यामी कहती हैं, अगर मुझे इंडस्ट्री में अपना सफर तय करना है, तो मैं कहूंगी कि मुझे फिल्म निर्माताओं या कुछ खास लोगों के लिए, जो मुझ पर और मेरी प्रतिभा में विश्वास करते हैं, उनका बहुत आभार है।' यामी ने आईएएनएस को बताया, कि फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने से उन्होंने खुद को लचीला बना लिया है। मैंन अपने उतार-चढ़ाव से काफी सीखा है। इससे मुझे धैर्य बनाए रखने में मदद मिली।'

अलग-अलग किरदार चुनना है

हिमाचल प्रदेश में जन्मीं एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा, कि फिल्मों में अभी उन्हें काफी कुछ हासिल करना है। ये सफर लगातार जारी रहेगा। ऐसी बहुत सी कहानियाँ और विधाएँ हैं, जिनका पता लगाना अभी बाकी है। मेरे साथ काम करने के लिए बहुत सारे फिल्म निर्माता और लेखक हैं। ऐसी कई भूमिकाएँ हैं जिनके लिए मुझे साइन अप करना है। ये किरदार ऐसे हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर सकते हैं - उदाहरण के लिए 'बाला' दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

लाॅकडाउन के बीच खुद को ऐसे रख रहीं बिजी

लॉक डाउन के चलते यामी फिलहाल मुंबई में हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अपने परिवार को सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं। स्वाभाविक रूप से, मैं बाहर घूमने वालों में से नहीं हूं, इसलिए मुझे अंदर रहने में दिक्कत नहीं हुई। बेशक, हमें बंद हुए एक लंबा समय हो गया है।' 31 वर्षीय अभिनेत्री ताला बंदी के दौरान घर में तमाम गतिविधियों में व्यस्त रहती है।" यामी बताती हैं, 'मैं खुद को योग, कूकिंग, रीडिंग, स्केचिंग, कुछ देखने, और वीडियो कॉल पर अपने परिवार से बात करने में बिजी रहती हूं। मुझे उनके आसपास होने की याद आती है।' यामी ने कहा:" जैसे ही यात्रा की अनुमति दी जाती है और जब यह सुरक्षित होता है, तो मैं घर वापस चली जाउंगी।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk