रांची (नदीम अख्तर) चौंक गए क्या? लेकिन यह हकीकत है। झारखंड में पुलिस वाले इन दिनों यमराज बन गए हैं। घबराइये नहीं, ये वो यमराज नहीं, जो लोगों को मृत्यु के समय लेने आते हैं बल्कि ये वो यमराज हैं, जो लोगों का सचेत कर रहे हैं। दरअसल, झारखंड के गोड्डा शहर में पुलिस कर्मियों के द्वारा यमराज बनकर सड़कों पर विभिन्न जगहों पर जाकर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है ताकि सड़कों पर लोग अनावश्यक अधिक से अधिक संख्या में नहीं निकलें।

coronavirus से जागरुक करने के लिए झारखंड में पुलिस वाले बन गए यमराज

घर से बाहर निकले तो असली यमराज से होगी मुलाकात

घरों में रहें ,सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। यमराज लोगों को रोक कर बता रहे हैं कि अगर वे बाहर निकलते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब उनकी मुलाकात असली यमराज से हो जाएगी। लोगों पर इसका असर भी हो रहा है। लोग समझ रहे हैं कि पुलिस उनकी रक्षा के लिए ही यह सब कर रही है। लोगों को जागरूक करने के इस अनोखे तरीके से सभी काफी प्रभावित भी हैं।

ranchi@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk