क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : 6 जून को जेसीइसीइबी द्वारा आयोजित बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कैंडिडेट्स ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कैंडिडेट्स का कहना है कि पहले एग्जाम में गड़बड़ी की गई. उसके बाद मूल्यांकन में भी गड़बड़ी हुई है. उनका कहना है कि एग्जाम में उन्होंने जो आंसर लिखा था. रिजल्ट जारी होने पर वह आंसर बिलकुल अलग मिला. साथ ही कहा कि बूटी मोड़ कुशवाहा कांप्लेक्स स्थित सेंटर में गड़बड़ी की शिकायत एग्जाम के दिन ही की गई थी. इस बीच सेंटर का सर्वर भी फेल हो गया था. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर बोर्ड ढंग से एग्जाम लेने में असमर्थ है तो कम से कम कैंडिडेट्स के फ्यूचर से तो खिलवाड़ न करे. कैंडिडेट्स ने इस गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की है ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो.