कानपुर। वनडे इतिहास काफी पुराना है। इसमें न जाने कितने रिकाॅर्ड बने और टूटे, मगर साल 2019 में किस बल्लेबाज ने कौन सा कारनामा किया या किस गेंदबाज ने कहां और क्या इतिहास रचा। आइए डालते हैं एक नजर...

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

साल 2019 में एक रिकाॅर्ड ऐसा बना जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इंग्लिश टीम ने इस साल खेले गए वर्ल्डकप में अफागनिस्तान के खिलाफ एक मैच में छह विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। इस पारी में पूरी इंग्लिश टीम ने कुल 25 छक्के मारे। वनडे की किसी एक पारी में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए ये सर्वाधिक छक्के हैं। आपको बता दें इसमें 17 छक्के तो अकेले इयाॅन मोर्गन ने लगाए थे।

odi world records 2019: सबसे ज्यादा छक्के लगाने से लेकर कैच लपकने तक इस साल वनडे में बने ये वर्ल्ड रिकाॅर्ड

एक मैच में सर्वाधिक छक्के

इस साल वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड टूटा। फरवरी 2019 में सेंट जार्ज में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 46 छक्के मारे। यह एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड है।

मैच में सिर्फ चौके-छक्के से सर्वाधिक रन

किसी एक वनडे में सिर्फ चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी बना। ये रिकाॅर्ड वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में बना था। जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 532 रन बनाए थे। ये मैच सेंट जार्ज में खेला गया था।

डेब्यू मैच में शतक जड़ रचा इतिहास

इस साल वनडे में सिर्फ एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। ये बल्लेबाज हैं पाकिस्तान के आबिद अली। दाएं हाथ के बल्लेबाज आबिद अली ने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए एक मैच में शतक जड़ा था। इसी के साथ आबिद डेब्यू वनडे में शतक जड़ने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकाॅर्ड भी इस साल बना। भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ नौवां शतक ठोंककर, किसी एक टीम के अगेंस्ट सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम किया। विराट इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैंं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा& 9 वनडे शतक लगाए थे।

odi world records 2019: सबसे ज्यादा छक्के लगाने से लेकर कैच लपकने तक इस साल वनडे में बने ये वर्ल्ड रिकाॅर्ड

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड

इस साल वनडे में एक और बड़ा रिकाॅर्ड बना। इंग्लैंड के कप्तान इयाॅन मोर्गन ने वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। मोर्गन ने इस मैच में 71 गेंदों में 148 रन की पारी खेली थी। &

सबसे तेज 11 हजारी का रिकाॅर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस साल वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। विराट ने यह रिकाॅर्ड 16 जून 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया। विराट को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए सिर्फ 222 पारियां खेलनी पड़ी। बता दें इससे पहले यह रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 276 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकाॅर्ड

इस साल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टाॅर्क ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। स्टाॅर्क दुनिया में सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले बाॅलर बने। मिचेल ने यह कारनामा 6 जून 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। मिचेल का यह 77वां मैच था। पहले यह रिकाॅर्ड पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के नाम था जिन्होंने 1998 में यह रिकाॅर्ड बनाया था। तब मुश्ताक ने 78 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

odi world records 2019: सबसे ज्यादा छक्के लगाने से लेकर कैच लपकने तक इस साल वनडे में बने ये वर्ल्ड रिकाॅर्ड

एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने का कारनामा

इस साल इंग्लैंड के जो रूट ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने का कारनामा किया। रूट ने यह कारनामा वर्ल्डकप के दौरान किया। इस साल इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप में रूट ने कुल 13 कैच पकड़े। यह किसी भी सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा पकड़े गए कैचों की सर्वाधिक संख्या है।

बेस्ट ऑलराउंडर प्रदर्शन

इस साल बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने बेस्ट ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। शाकिब ने वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 50 रन बनाए और पांच विकेट भी लिए। इस साल यह कारानामा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk