येदियुरप्पा के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद पार्टी की विधायक दल की बैठक रविवार को प्रस्तावित है। इस बीच, येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और अरुण जेटली विधायकों से उनकी राय जानने में लगे हैं.

गृह राज्य मंत्री आर. अशोक ने पत्रकारों को बताया, "यदियुरप्पा के उत्तराधिकारी पर आम सहमति से उम्मीदवार चुनने का काम दोपहर बाद तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद एक नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए पार्टी के विधायक दल की बैठक शीघ्र होगी।"

ज्ञात हो कि राज्य के लोकायुक्त एन. संतोष हेगड़े द्वारा अवैध खनन पर दी गई अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री की संलिप्तता बताए जाने पर पार्टी की संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को येदियुरप्पा को इस्तीफा देने के लिए कहा संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद येदियुरप्पा ने शनिवार दोपहर तक अपने इस्तीफे को लेकर चुप्पी साधे रखी। इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह रविवार दोपहर बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को सौंपेंगे.

National News inextlive from India News Desk