बेंगलुरू (एएनआई)। भाजपा नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येद्दयुरप्‍पा आज यानी कि शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि वह थोड़ी देर पहले राज्‍यपाल से मिलकर आये हैं। वह आज शाम छह बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि येद्दयुरप्‍पा को 31 जुलाई तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।

अमित शाह से मिला भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि कर्नाटक के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला और राज्य में आगे की रणनीति पर बात की। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों आर. शंकर और एच. नागेश को उनकी याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी। याचिकाओं में कुमारस्वामी सरकार द्वारा पेश विश्वास मत पर &तत्काल&य शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

तीन विधायक अयोग्य करार

इसी बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस के दो बागी विधायकों रमेश जर्किहोली व महेश कुमाताहल्ली और एक निर्दलीय विधायक आर. शंकर को तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दे दिया। तीनों विधायक विधानसभा के शेष कार्यकाल यानी 2023 तक सदन की सदस्यता के अयोग्य रहेंगे। स्पीकर ने कहा कि वह शेष 14 मामलों में भी दो दिनों में फैसला ले लेंगे।

कर्नाटक : बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचा, सरकार बनाने पर होगी चर्चा

23 जुलाई को हुआ फ्लोर टेस्ट

कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार ने बीती 23 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना किया। इस दाैरान कुमारस्वामी सरकार को सिर्फ 99 वोट मिले। वहीं विपक्ष में 105 वोट पड़े। इस तरह से कर्नाटक में 13 माह पुरानी मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई थी। यहां पर 6 जुलाई को गठबंधन सरकार के 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद से सियासी संकट छाया था।

National News inextlive from India News Desk