पांच दशक से पद्मिनी टैसी मुंबई परिवहन में

पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय से पद्मिनी टैक्सी मुंबई परिवहन में अहम भूमिका अदा करती आई हैं. सरकार ने इन टैक्सियों को हटाकर कैब के नए मॉडल सडक़ों पर उतारने का फैसला किया है. सरकार की दलील है कि पुरानी टैक्सियां वातावरण में ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं, लिहाजा लोगों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन टैक्सियों को हटाने का फैसला लिया गया है.

1 अगस्त से शुरू हो गई हटाने की प्रक्रिया

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी टैक्सियों को सडक़ से हटाने की प्रक्रिया बीते 1 अगस्त से शुरू हो गई है, लेनिक इन्हें हटाने की प्रक्रिया अभी धीमी है. टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ए क्वाद्रोस के मुताबिक, अगस्त 2014 तक करीब 45 सौ काली-पीली टैक्सियां हटा ली जाएंगी.

Report by: Shashank Rao (Mid Day)

National News inextlive from India News Desk