नई दिल्ली (पीटीआई) सोमवार को यस बैंक के शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए। संकटग्रस्त बैंक के शेयरों में यह उछाल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि वह बैंक के 49 प्रतिशत शेयर खरीदेगा। इस डील में एसबीआई 2,450 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

एसबीआई करेगा निवेश, दिया निवेशकों को भरोसा

बीएसई में 29.63 प्रतिशत उछाल के साथ यस बैंक के शेयर 21 रुपये तक पहुंच गए। वहीं एनएसई में इसके शेयर 32.20 फीसदी उछाल के साथ 21.35 रुपये पर पहुंच गए। एसबीआई ने शनिवार को अपने बयान में कहा था कि बैंक में जमा और देयता पहले की तरह चलती रहेेंगी।

Business News inextlive from Business News Desk