हिंदी सिनेमा में 'मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट' के नाम से जाने जाने वाले आमिर ख़ान उम्र की हाफ़ सेंचुरी लगाने के बेहद क़रीब आ गए हैं. हिंदी सिनेमा में पिछले 25 साल से अपनी धाक जमाते आ रहे आमिर 14 मार्च को 49 साल के हो गए. 1988 में फ़िल्म 'क़यामत से क़यामत तक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आमिर के लिए बीता साल बेहद शानदार रहा था. पिछले साल आई उनकी इकलौती फ़िल्म 'धूम-3' ने बॉक्स ऑफ़िस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

सिर्फ़ 'पीके' और 'सत्यमेव जयते'

Aamir in Peekay

इस साल आमिर किसी भी नई फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे. 2014 के आख़िर में उनकी फ़िल्म 'पीके' रिलीज़ होगी. लेकिन ये पूरा साल वो अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' को समर्पित कर रहे हैं. इस साल 'सत्यमेव जयते' का दूसरा सीज़न दिखाया जा रहा है. इस शो का पहला सीज़न 2012 में आया था. इस शो में उठाए जाने वाले सामाजिक मुद्दों को लेकर आमिर ख़ूब सुर्ख़ियां बंटोर रहे हैं. लेकिन साथ ही उनके शो की कई बातों को लेकर आलोचना भी हो रही है. लोग उनके शो को एकतरफ़ा भी कह रहे हैं और कई लोग उन पर किसी भी समस्या का सिर्फ़ एक ही पहलू पेश करने का आरोप लगा रहे हैं.

आलोचना पर आमिर का जवाब

Aamir Khan

मीडिया से बात करते हुए इसका जवाब आमिर ने कुछ ऐसे दिया. "हमने अपने शो के दूसरे सीज़न की शुरुआत दशरथ मांझी के गांव गहलोर से की. इसकी वजह यही थी कि हम भी दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर काम करना चाहते हैं. चाहे लोग हमारे बारे में अफ़वाहें फैलाएं, बदनाम करें, हम पर हंसे या डराने की कोशिश करें, हम उससे ना घबराएं और अपने रास्ते पर बढ़ते रहें, यही हमारी कोशिश है."

ऐसी भी ख़बरें हैं कि इस शो के ज़रिए और आमिर के मशहूर हस्ती होने का फ़ायदा उठाकर कुछ दूसरे लोग इंटरनेट पर या कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सत्यमेव जयते के नाम पर अपने ट्रस्ट के लिए डोनेशन मांग रहे हैं. जिसके ख़िलाफ़ ख़ुद आमिर ख़ान पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं.

अफ़वाहों पर आमिर

Aamir with kids

शो की आलोचना के जवाब पर आमिर ने कहा, "जब भी कोई अच्छा काम करने की कोशिश करता है तो कुछ लोग होते हैं जो उससे ख़ुश नहीं होते. उनकी संख्या कम हैं लेकिन वो कोशिश कर रहे हैं कि वो मेरे बारे में अलग-अलग अफ़वाहें फैलाएं. लोग सोशल मीडिया में ऐसी अफ़वाहें फैलाने का काम करते हैं और अपनी पहचान भी गुप्त रखते हैं."

"लोग जब ये सब करते हैं तो पढ़कर मुझे दुख भी होता है क्योंकि मैं अपनी तरफ़ से कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि हिंदुस्तान की जनता ख़ूब समझती है कि क्या सच है और क्या सच नहीं है. पिछले 25 सालों से वो मुझे देख रही है."

'अच्छा काम करके पैसे कमाता हूं'

Aamir with Kiran

अपने टीवी शो की वजह से आमिर पर एक सवाल खड़ा हो रहा है कि वो ये शो करने के बदले चैनल से एक मोटी रक़म वसूल रहे हैं. इस बारे में आमिर का कहना है कि "मैं पैसे लेकर अच्छा काम करूं, ये मेरी कोशिश है. पैसे लेकर मैं बुरा काम भी कर सकता हूं. मेरी ये कोशिश रहती है कि मैं अच्छा काम करके कमाऊं, क्योंकि मैं मेहनत कर रहा हूं." "इस शो के ज़रिए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, मुझे देश के अलग-अलग कोनों से लोगों से मिलने का मौक़ा मिल रहा है, तो मैं अपने आपके बहुत समृद्ध महसूस करता हूं." आमिर ने हर साल की तरह इस साल भी अपना जन्मदिन परिवार के साथ ही बिताया.

International News inextlive from World News Desk