पांचवे वर्ष में छाई

आईटीसी का इंस्टैंट नूडल ब्रांड आज किचन में व बच्चों के बीच मैगी की जगह ले चुका है। इंस्टैंट नूडल ब्रांड यिप्पी इन दिनों पसंदीदा ब्रांड बन चुका है। यिप्पी बहुत जल्द 1,000 करोड़ी क्लब में शामिल होने जा रही है। इस संबंध में आईटीसी लिमिटेड के प्रभागीय मुख्य कार्यकारी (खाद्य प्रभाग) वी एल राजेश का कहना है कि सनफीस्ट यिप्पी आज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके चटपटे स्वाद से न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी काफी खुश हैं। आज लोग इसे भी दो मिनट में बनाकर टेस्ट ले रहे हैं। बाजार में एक बड़े ब्रांड के तौर पर यह अपने पांचवे वर्ष में पूरी तरह से छा चुकी है। ऐसे में खुशी की बात है कि आज यिप्पी नूडल्स 1,000 करोड़ रुपये के ब्रांडों की सूची में शामिल होने की कैटेगरी में पहुंच गई है।

खतरा होने का डर

इसके साथ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैगी के विवादों के चलते उनकी कंपनी को भी काफी नुकसान हुआ, क्योंकि लोग नुकसान करने की वजह से नूडल्स को लेकर भ्रम में आ गए थे। हालांकि इस दौरान में भी यिप्पी ने दूसरे नूडल्स ब्रांड की अपेक्षा 40 प्रतिशत की अधिक वृद्धि दर्ज की है। वहीं सूत्रों की मानें तो एक बार फिर यिप्पी को मैगी से खतरा होने का डर सताने लगा है। कभी बाजार में छाई रह चुकी दो मिनट में तैयार होने वाली नेस्ले की मैगी एक बार फिर वापसी कर चुकी है। जिससे मैगी एक बार फिर अपने फैंस के बीच जगह बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि बीते साल मैगी में लेड की मात्रा अधिक पाए जाने से इस पर बैन लग गया था। इस दौरान उसके कई बड़ी जांचों से गुजरना पड़ा था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk