आम आदमी पार्टी में हो रही आपसी लड़ाई के बीच इसके असंतुष्ट कहे जा रहे नेता योगेंद्र यादव अब पार्टी संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए हैं. केजरीवाल के खिलाफ आए ताजा स्टिंग को उन्होंने पूरी तरह आधारहीन तो बताया ही है साथ ही पार्टी के वापस यूनाइट होने का भी दावा किया है. पिछले कुछ दिनों से यादव मीडिया से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक के जरिये अपनी कही. हाल में आए केजरीवाल के स्टिंग के बारे में उन्होंने लिखा कि यहां हर कोई बहती गंगा में अपने पाप धोने को तैयार है. एक बातचीत के बेस पर पूरे आंदोलन को खारिज किया जा रहा है. साधारण सी बातों को भी स्टिंग की तरह परोसा जा रहा है. बिना सबूत के बड़े और बेसिरपैर के दावे हो रहे हैं. उन्होंने मीडिया को इस सबके बीच खासतौर से जिम्मेदार बताया जो मजे लेकर सब परोस रहा है.

Yogendra Yadev facebook

यहां तक कि अपने को पार्टी की पीएसी से निकाले जाने को भी उन्होंने पुर्नर्निमाण से जोड़ते हुए कहा कि ये पार्टी के भीतर चल रहे मंथन का हिस्सा है और इससे सारी कड़वाहट बाहर आ गयी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि सब ठीक होगा और मतभेद सुलझ जायेंगे. उन्होंने अपने और प्रशांत भूषण के बाहर किए जाने की बातों के पीछे पार्टी के विरोधियों की साजिश की आशंका भी जताई है.

उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस बात पर शक है कि इतनी जल्दबाजी दिखाने वालों को पीछे आप की नई राजनीति की शुरूआत को पनपने से पहले ही खत्म करने की साजिश तो नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने और सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि सावधानी से इस नए किस्म कर राजनीति को संभालना होगा. हालाकि इससे कुछ दिन पहले उन्होंने और भूषण ने ही कार्यकर्ताओं के नाम एक साझा पत्र लिखकर केजरीवाल पर पार्टी को मनमाने तरीके से चलाने और सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप भी लगाया था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk