गत 2 अप्रैल को हुए उपद्रव से जुड़ा है मामला

जिला प्रशासन लगा चुका है योगेश वर्मा पर रासुका

Meerut। गत दो अप्रैल को गिरफ्तार हुए पूर्व विधायक योगेश वर्मा को नौचंदी थाने में 389 व 390 की धाराओं में दर्ज दो मामलों में जमानत मिल गई है, जबकि जिला प्रशासन योगेश के खिलाफ रासुका लगा चुका है।

यह है मामला

पुलिस ने गत 2 अप्रैल को हुए उपद्रव में योगेश वर्मा के खिलाफ 12 गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज किए थे। पुलिस ने दो अप्रैल को ही योगेश वर्मा व उसके गनर को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एससी-एसटी आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी। दो दिन पहले ही एसएसपी को आयोग ने तलब किया था।