- मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को आईआईटी का दर्जा दिलाने की मांग

GORAKHPUR : सदर सांसद व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने थर्सडे को लोकसभा में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को आईआईटी का दर्जा दिलाने की मांग की। सांसद ने कहा कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख महानगर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्र होने के साथ-साथ भ् करोड़ से ज्यादा की आबादी अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के लिए गोरखपुर पर निर्भर रहती है, लेकिन इस भ् करोड़ की आबादी के बीच न तो कई केंद्रीय विश्वविद्यालय है और ना ही कोई चिकित्सा संस्थान और ना ही आईआईटी या आईआईएम जैसे बड़े संस्थान। यही रीजन है कि इस क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी यूपी गवर्नमेंट की तरफ से संचालित यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी गोरखपुर महानगर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग ख्00 एकड़ क्षेत्रफल में फैली है। संसाधनों के अभाव में और प्रदेश सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के कारण यह यूनिवर्सिटी इस क्षेत्र के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पा रही है इसलिए जनहित में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को आईआईटी का दर्जा देकर विकसित किया जाए।