लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोन वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच एक बड़ा फैसला लिया हैं। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आर के तिवारी द्वारा मंगलवार देर रात जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से तबादले मुख्यमंत्री की पूर्वानुमति से किए जा सकते हैं।

अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले रुके रहेंगे

सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों / प्रमुख सचिवों / सचिवों को भेजे गए सर्कुलर में मुख्य सचिव ने कहा कि मार्च 2018 में की गई स्थानांतरण नीति 2021-22 तक मान्य है। सर्कुलर में यह भी मेंशन किया गया है कि कोविड-19 की वजह से 2020-21 के दौरान सभी प्रकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले रुके रहेंगे। मौत, मेडिकल इमरजेंसी, प्रमोशन, इस्तीफे, सस्पेंशन से खाली हुए पदों को मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेकर ही भरा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे IAS, IPS, PCS जैसे अधिकारियों के ट्रांसफर पर भी नहीं होंगे।

National News inextlive from India News Desk