लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने सड़कों के किनारे बनी धार्मिक संरचनाओं के नाम पर सभी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। राज्य के गृह विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों और संभागीय आयुक्तों को सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार हजारों अवैध धार्मिक संरचनाएं हैं जो वर्षों से सड़कों पर हैं।

14 मार्च तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया
1 जनवरी, 2011 के बाद बनाए गए ढांचे को बिना किसी देरी के हटा दिया जाएगा। इस तारीख से पहले बनाए गए ढांचों को निजी भूमि में बदल दिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को अपने पत्र में ये निर्देश दिए। संभागीय आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों को 14 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, जिसमें कहा ये मेंशन किया जाए कि आदेश के बाद कितने धार्मिक स्थानों को अब तक हटा दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk