बलिया (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का डीएनए असामाजिक तत्वों व आतंकवादियों के साथ खड़ा है। अपने चरित्र के अनुसार, कांग्रेस गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के साथ बेशक खड़ी है लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से उत्तर प्रदेश घसीट लाएगी। मुख्तार अंसारी कई मामलों में शामिल है और अदालत के आदेश के अनुसार उसे सजा मिलेगी। राज्य सरकार संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

विधायक अंसारी पर दर्ज हैं कई केस
मऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अंसारी कथित रूप से यूपी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत हत्या के प्रयास, हत्या, धोखाधड़ी और साजिश के अलावा विभिन्न मामलों में शामिल हैं। अभी हाल मेें सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को आदेश दिया था कि गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में दो सप्ताह में स्थानांतरित कर दिया जाए। अंसारी की पत्नी ने बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर आशंका व्यक्त की थी कि उनके पति को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पंजाब से उत्तर प्रदेश स्थानांतरित करते हुए फर्जी मुठभेड़ में मार दिया जाएगा।

विधानसभा सदस्यता पर भी खतरा
वर्तमान में जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के सदन में अनुपस्थित रहने के कारण विधानसभा सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं योगी सरकार की बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी पर पैनी नजर है। उसके दोनों बेटों को बदमाश घोषित करते हुए उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रख रखा जा चुका है। गाजीपुर में कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, मऊ और जौनपुर में उसकी संपत्तियों को जब्त या ध्वस्त किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk