लखनऊ (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त परिवहन सेवा देने का ऐलान किया है। यह यूपी की बहनों के लिए राज्य सरकार की तरफ से उपहार है।

महिलाओं को मुफ्त यात्रा का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है। इस खास अवसर पर मैं राज्य के नागरिकों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को  महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने का निर्देश दिया है।

महिलाएं पूरे 24 घंटे कर सकेंगी यात्रा

खास बात ताे यह है कि मुफ्त यात्रा राज्य की सभी श्रेणियों की बसों में उपलब्ध रहेगी और इस दाैरान बसों में महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा भी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में मुफ्त परिवहन सेवा 14 अगस्त की मध्यरात्रि से शुरू होकर 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक रहेगी। ऐसे में महिलाएं पूरे 24 घंटे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

National News inextlive from India News Desk