लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मंत्रियों के मोबाइल फोन को लेकर निर्णय सुनाया है। उन्होंने कैबिनेट की बैठकों व अन्य सभी आधिकारिक बैठकों में मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। इसे अब मंत्री बैठकों के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नही कर सकेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कई मंत्री बैठकों के दौरान वाट्सअप पर आए संदेशों को पढ़ने में बिजी रहते हैं। इससे उनका ध्यान भी भटका रहता है।
UP Lok Sabha Election Result 2019: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने मारी बाजी, गठबंधन के टूटे सपने
सभी मंत्री कैबिनेट मीटिंग में ध्यान केंद्रित करें

ऐसे में सीएम योगी का कहना है कि सभी मंत्री कैबिनेट मीटिंग में ध्यान केंद्रित करें। उन्हें मोबाइल की वजह से मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। वहीं यह डिसीजन हैकिंग और इलेक्ट्रॉनिक जासूसी खतरों की वजह से भी लिया गया है। पहले मंत्रियों को बैठक में मोबाइल लाने की परमीशन थी लेकिन उसका साइलेंट मोड पर रखना होता था। वहीं अब मंत्रियों को ऑफिशियल काउंटर पर एक टोकन लेकर अपना मोबाइल फोन जमा कराना होगा। इसके बाद मीटिंग पूरी होने के बाद वे अपना मोबाल फोन ले सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk