लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों पर पार्टी के फोकस को मजबूत करते हुए ब्लॉक प्रमुखों (क्षेत्र पंचायत प्रमुखों) को पत्र लिखकर ब्लॉक स्तर पर विकास में तेजी लाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है। सभी 825 नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार 2500 करोड़ रुपये का फंड जारी करेगी, जिसका उपयोग क्षेत्र पंचायतों के विकास के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्लॉकों के लिए निर्धारित धनराशि का 50 प्रतिशत साॅलिड और और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर उपयोग करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि ब्लॉक स्तर की सरकार वित्तीय और मानव संसाधनों का उपयोग करेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने में ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी कई गुना
उत्तर प्रदेश सीएम ने साथ ही इस तथ्य को भी रेखांकित किया कि क्षेत्र पंचायत पंचायती राज व्यवस्था की एक प्रमुख इकाई है और इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने में ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी कई गुना है। इसका राजनीतिक महत्व भी काफी बढ़ गया है। वहीं माना जा रहा है कि सत्ताधारी भाजपा अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले ग्रामीण इलाकों अपनी पैठ को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को सम्मानित किया था और इस कार्यक्रम को ग्रामीण मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक कदम के रूप में देखा गया था।

National News inextlive from India News Desk