यादगर पल को कैमरे में किया कैद
स्टेशन से निकलते ही मेट्रो ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, टे्रन के भीतर लोग खुशी से झूम उठे। पहली बोगी में बैठे राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मंत्री और विधायक 'भारत माता की जय, 'जय श्री राम के नारे लगाने लगे तो पीछे की बोगी से 'जय बजरंग बली' का नारा गूंजने लगा। चारबाग तक जाने के बाद मेट्रो ने वापसी का रुख किया। इस दौरान तमाम लोग अपने घर की छत से मेट्रो का स्वागत करने के साथ इस पल को अपने मोबाइल पर कैद करने से भी नहीं चूके।

मेट्रो में बैठने को बेताब दिखे सभी
देश में सबसे कम समय में बनने वाली लखनऊ मेट्रो पर बैठने के लिए कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति बेताब था। मंत्री भी मेट्रो के मोह से अछूते नहीं रहे और अतिथियों के भाषण के बाद तेज गति से स्टेशन की ओर दौड़ पड़े। राज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और हाल ही में केंद्रीय मंत्री बने हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई और उस पर सवार हो गये। इस दौरान मेट्रो टे्रन बनाने वाली कंपनी एलस्टाम के अधिकारी भी मेट्रो पर सवार थे। खचाखच भरी टे्रन ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, उन्होंने 'चीयर्स' बोलकर अपनी सफलता का इजहार किया। खास बात यह है कि इस अवसर पर तमाम ऐसे चेहरे मौजूद थे जिन्होंने मेट्रो के निर्माण में अहम योगदान दिया। राजनाथ सिंह ने लखनऊ मेट्रो की तमाम अड़चनों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई तो हरदीप सिंह पुरी ने यूरोपियन बैंक द्वारा मेट्रो को दिए गये लोन के एग्रीमेंट पर दस्तखत किए थे। पुरी को लेकर यह खुलासा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान किया। इस दौरान 'मेट्रो मैन' श्रीधरन भी मौजूद थे। सरोजनीनगर स्टेशन पर उतरने के बाद इन सबके चेहरे पर खुशी तैर रही थी।

सबके हीरो बने मेट्रो मैन

यूं तो मेट्रो के लोकार्पण से पहले सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था लेकिन उद्घाटन के दिन पूरा श्रेय 'मेट्रो मैन' श्रीधरन के हिस्से आ गया। राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तो मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने उन्हें अपना गुरु बताते हुए उनके सपने को तय वक्त में पूरा करने की बात कही। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने लखनऊ मेट्रो को पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद रहे अटल बिहारी बाजपेई को समर्पित किया। सीएम ने उनसे सूबे के बाकी बड़े शहरों में मेट्रो और मोनो रेल चलाने के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान मेट्रो की कॉफी टेबिल बुक का विमोचन भी किया गया।

एक ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा
कार्यक्रम के दौरान राजनेताओं का उत्साह भी देखने लायक था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने स्टेशन में एंट्री की तो उनके हाथ में एक स्मार्ट कार्ड था। यह देख परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनसे स्मार्ट कार्ड मांगने लगे। केशव ने मुस्कराते हुए उनसे कहा कि एक ही कार्ड है और अब मिलेगा भी नहीं।

राज्यपाल ने रोकी सबकी सांसें

अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल राम नाईक के एक वाक्य ने मंच पर मौजूद नेताओं को आश्चर्य में डाल दिया। राज्यपाल ने कहा कि मेट्रो का श्रेय लेने की होड़ मची है लेकिन, इसका श्रेय दोनों सरकारों को जाता है। यह सुनकर मुख्यमंत्री मुस्कराने लगे तो राज्यपाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी सहयोग से ही मेट्रो तय समय पर चल सकी। यह सुन सबने राहत की सांस ली।

कार्यक्रम में शामिल पूरी कैबिनेट
मेट्रो के उद्घाटन के दौरान योगी सरकार के सारे मंत्री मौजूद थे। मंच पर राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ। दिनेश शर्मा, मंत्री ब्रजेश पाठक, डॉ। रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश पासी, सूर्य प्रताप शाही और नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी और सांसद कौशल किशोर भी मौजूद थे। वहीं बाकी मंत्री और तमाम विधायक नीचे वीवीआईपी दीर्घा में बैठे थे। इसके अलावा मेट्रो मैन श्रीधरन को भी मंच में अग्रिम पंक्ति में जगह दी गयी थी। मेट्रो एमडी कुमार केशव समेत वरिष्ठ अधिकारी पीछे की पंक्तियों में बैठे थे।

ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग
- 1.57 PM बजे मेट्रो को दिखाई गई हरी झंडी
- 2.00 PM ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग के लिए मेट्रो रवाना  
- 2.18 PM चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंची

चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर
- 2.20 PM मेट्रो फिर से चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रवाना हुई
- 2.31 PM ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पहुंची

8.5 किमी का सफर तय किया
31 मिनट में तय की पूरी दूरी

National News inextlive from India News Desk