lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध के आंकड़ें पेश करते हुए सूबे की कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया जिसे विपक्ष ने नकार दिया। विपक्ष ने कहा कि सरकार के लिखित जवाब और मुख्यमंत्री द्वारा गिनाए गये आंकड़ों में खासा फर्क है। इस दौरान योगी ने इमरजेंसी सेवा 108 और यूपी 100 के रिस्पांस टाइम को भी कम करने की कवायद करने की बात भी कही। साथ ही हर जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने की घोषणा की। हर जिले में 10 मशीन की यूनिट लगायी जायेगी, जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जायेगा। अभी तक यह व्यवस्था मंडल मुख्यालय के अस्पतालों में ही थी।

अपनी सरकारों का कार्यकाल देखें

योगी ने कहा कि सरकार की नीयत पर सवाल उठाने वालों को अपनी सरकारों के कार्यकाल को देखना चाहिये। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए बोले कि भाजपा सरकार में क्राइम ग्राफ  गिरा है। दावा किया कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण में है। विपक्ष पर हमला करते हुये कहा कि 'ये लोग हर मुद्दे को तिल का ताड़ बना देते हैं। इनकी षड्यंत्र की मानसिकता गई नहीं। ये सुधर नहीं सकते। इनके सुधरने में कई जन्म लगेंगे। सड़ा हुआ आलू विधानभवन के सामने फेंक कर साबित करना चाहा कि किसानों का आलू बर्बाद हो रहा है लेकिन यह भूल गये कि वहां सीसीटीवी भी लगा था।'

किसानों को अपना हितैषी मालूम

योगी ने कहा कि किसान जानता है कि उसका हितैषी कौन है। प्रदेश सरकार ने गन्ना, धान, गेंहू और आलू की रिकार्ड तोड़ खरीदारी की और उसका भुगतान किया है। यह पहली सरकार है जिसने बिचौलियों को दूर रखा है और सीधे किसानों से खरीदारी की। हमने किसानों के उत्पाद को बढ़ाने के लिये प्रदेश में 20 नये कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किये। धान की खेती को बढ़ावा देने के लिये वाराणसी में सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है। सब्जी के उत्पादन को बढ़ाने के लिये इजराइल से अनुबंध किया गया है। बाढ़ से लोगों को बचाने के लिये हमने पहले से इंतेजाम किये, जिसका असर इस बार देखने को मिला। उन्होंने कुंभ को यूनिस्को द्वारा मान्यता दिलाने के लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। बताया कि कुंभ का क्षेत्रफल 1700 हेक्टयर से बढ़ा कर 3200 हेक्टयर किया गया है। इस बार प्रयागराज में अक्षयवट का भी दर्शन होगा।

जुमलों का बजट है

वहीं सपा के संजय गर्ग ने कहा कि यह जुमलों का बजट है। सरकार ने मूल बजट का 40 प्रतिशत से भी कम धनराशि खर्च की है। बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पैसा नहीं दिया गया। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। एनकाउंटर के नाम पर दलित, पिछड़ों और मुसलमानों को मारा जा रहा है। पहले फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष लोगों को मारा और अब भक्तगण पुलिस को मार रहे है। आरोप लगाया कि बुलंदशहर कांड  में सरकार इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के साक्ष्य मिटा रही है। बसपा दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का भाषण खुद मियां मिठ्ठू बनने जैसा था। अपनी प्रशंसा खुद नहीं की जाती। अपराध का जो आंकड़ा पेश किया है, उसमें और लिखित जवाब में अंतर है। वहीं कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश को ओडीएफ  घोषित नहीं किया गया। पटरी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। ई रिक्शा चालको को पहले प्रधानमंत्री ने फोटो खिंचवा कर रिक्शा बांटा अब उन्हें प्रतिबंधित किया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार चुप है।

आगरा का मामला भी उठा

विधानसभा में गुरुवार को आगरा जिले की दसवीं की छात्रा को जलाकर मार देने का मुद्दा गर्मा गया। सपा, बसपा और कांग्रेस सदस्यों ने कार्य स्थगित कर चर्चा कराने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विषय दुर्भाग्यपूर्ण है। लड़की ने मरने से पहले दिये गये बयान में परिवार की ओर इशारा किया है। जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने इसमें सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अनुपूरक बजट पारित

विधान मंडल के दोनों सदनों में गुरुवार को 8054 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित हो गया। विधानसभा में योगी ने अनुपूरक बजट की विशेषता बताई और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा, बजट में जाति, धर्म, क्षेत्र और मत-मजहब को केंद्रित करके नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप हर वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। हमारा प्रयास है कि फरवरी में नया बजट प्रस्तुत करें। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में यूपी का नेशनल कवरेज 23 से 96 फीसद हो गया है। 44 लाख और परिवारों को सरकार शौचालय उपलब्ध कराने जा रही है। विपक्ष ने बजट के औचित्य पर सवाल उठाया तो वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में धनराशि का आवंटन अनुमान के आधार पर होता है। हमने वित्तीय अनुशासन नहीं तोड़ा है।

विपक्ष ने किया बहिगर्मन

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को विधान सभा में किसानों के मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्ववर्ती सरकारों को किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं सरकार के जवाब से क्षुब्ध सपा बसपा व कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन किया। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पूर्व प्रधामंत्री स्व। अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसानों को सस्ते सोलर पंप उपलब्ध कराने की योजना लागू करने और मक्का की सरकारी खरीद कराए जाने की घोषणा की।

पीएम मोदी पहली बार पहुंचे सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली, हमसफर रेक को दिखाई हरी झंडी

National News inextlive from India News Desk