-हाईस्कूल का रिजल्ट 2008 में था सबसे कम 40.07 फीसदी

-इंटर का 2013 व 2014 में गया था 90 फीसदी के पार

ALLAHABAD: यूपी में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आए पहले परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सफलता का ग्राफ नीचे चला गया है। इससे पहले सपा के शासनकाल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 80 फीसदी के पार रहता था। पासिंग परसेंटेज में आई कमी के लिए परीक्षा के दौरान बरती गई सख्ती को बताया जा रहा है। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम इससे पहले सबसे कम वर्ष 2008 में 40.07 फीसदी था। इंटर का परिणाम 80 फीसदी से नीचे वर्ष 2009 में गया था। इंटर में वर्ष 2013 और 2014 में परिणाम 90 फीसदी से ऊपर चला गया था।

पिछले दस वर्षो का परीक्षा परिणाम

हाईस्कूल

------

वर्ष- उत्तीर्ण प्रतिशत

-- ----------

2009- 56.67

2010- 70.79

2011- 70.82

2012- 83.75

2013- 86.63

2014- 86.71

2015- 83.74

2016- 87.66

2017- 81.18

2018- 75.16

इंटरमीडिएट

--------

2009- 79.52

2010- 80.54

2011- 80.14

2012- 89.40

2013- 92.68

2014- 92.21

2015- 88.83

2016- 87.99

2017- 82.62

2018- 72.43