agra@inext.co.in
AGRA. सिकंदरा फैक्ट्री एरिया में बेरोजगारी से मानसिक तनाव के शिकार युवक ने रविवार सुबह नाले में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला, तब तक वह दम तोड़ चुका था। मामले के अनुसार रविवार सुबह दस बजे फैक्ट्री एरिया क्षेत्र नगला चुचाना के पास 28 वर्षीय युवक कॉफी देर से घूम रहा था। आसपास की कॉलोनियों के लोग अक्सर वहां घूमने आते हैं। इसलिए लोगों ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। इसी बीच युवक ने अचानक नाले में छलांग लगा दी।

लोगों ने की बचाने की कोशिश
कॉलोनी में वहां से निकलते लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बारिश के चलते नाला भरा होने के कारण युवक उसमें डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू करके बाहर निकाला। इस बीच युवक को तलाश करते वहां पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान 28 वर्षीय श्रेजन मिश्रा पुत्र डॉ। अशोक मिश्रा के रूप में की। वह फैक्ट्री एरिया स्थित ज्योति कुंज कॉलोनी का रहने वाला था। पिता डॉ। अशोक मिश्रा केंद्रीय ¨हदी संस्थान से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

मनोचिकित्सक से चल रहा था इलाज
पिता ने पुलिस को बताया कि नौकरी न मिलने के चलते पुत्र करीब एक साल से मानसिक तनाव में था। उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था। श्रेजन अक्सर घर से निकल जाता था। रविवार सुबह नौ बजे वह बिना बताए घर से निकल गया था। परिजन उसे तलाश रहे थे। इंस्पेक्टर सिकंदरा अजय कौशल के मुताबिक खुदकशी के पीछे मानसिक तनाव बताया गया है।