लोगों को आ रही पसंद
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'अजहर' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और इन दिनों इसकी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म की कहानी क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव की कहानी बयां करती है। इसमें अजहरुद्दीन की प्रोफेशनल लाइफ, क्रिकेट करियर, प्यार और मैच फिक्सिंग से जुड़े सारे पहलुओं को दिखाया गया है।

अजहरुद्दीन ने लिए इतने पैसे
किसी शख्सियत पर फिल्म बनाना डायरेक्टर के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है। खासतौर पर जब उस शख्सियत का विवादों से नाता रहा हो तो फिल्म राइटर को स्क्रिप्ट काफी सावधानीपूर्वक लिखनी पड़ती है। खैर फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन इवेंट में डायरेक्टर टोनी डिसूजा से जब यह पूछा गया कि अजहरुद्दीन ने बॉयोपिक के लिए कितने पैसे लिए हैं तो उनका जवाब सुनकर हर कोई सन्न रह गया। टोनी ने बताया कि अजहरुद्दीन ने इसके एवज में एक रुपये तक नहीं लिया और उन्हें इस बात की काफी खुशी है।

बॉयोपिक का दौर

गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड का ध्यान बॉयोपिक पर ज्यादा केंद्रित हो गया है। पिछले कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो, मैरीकॉम, भाग मिल्खा भाग, नीरजा जैसी बायोपिक फिल्में दर्शकों को देखने को मिलीं। यही नहीं आने वाले समय की बात करें तो सरबजीत, सचिन और एम.एस धोनी - अनटोल्ड स्टोरी जैसी पिक्चर्स भी फ्लोर पर आने को तैयार हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk