RANCHI : वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने से पहले आप अपना पहचान-पत्र अपने पास रख लें। अगर आपके पास वोटर आई कार्ड है तो ठीक, नहीं तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आई कार्ड, पैन कार्ड, पलिक सेक्टर कंपनियों द्वारा जारी किए गए पहचान-पत्र से भी वोट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना वोटर पर्ची भी अपने पास रख लें।

मोबाइल नहीं ले जाए

आप वोट देते जाते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपके पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं हो।

नहीं रखे ज्यादा कैश

वोट देते समय आप बड़ी मात्रा में कैश रुपए अपने पास नहीं रखें। कोशिश करें कि जो पैसा आपके पास है उसका हिसाब जरूर रखें।

राजनीतिक दल की गाड़ी से दूर रहें

वोट देने के लिए बूथ पर जाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अपनी गाड़ी से ही जाएं। किसी भी राजनीतिक पार्टी के व्हीकल का इस्तेमाल नहीं करें।

निर्धारित पार्किंग पर पार्क करें व्हीकल

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र के बाहर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। आप वहां पर ही अपनी गाडि़यों को पार्क करें।

नहीं करें राजनीतिक बात

मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आप किसी प्रकार की कोई राजनीति की बात नहीं करें और न ही अपना इंटरव्यू किसी को दें।

मतदान कर्मियों का सहयोग करें पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को पूरा सहयोग करें। पहचान पत्र मांगने पर उनको जरूर दिाएं।

लाइन में अपनी बारी का इंतजार करें

वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करें, किसी प्रकार की धक्का-मुक्की न करें। पोलिंग बूथ पर अंदर जाकर आप आराम से वोट करें।

अफवाहों से दूर रहें

पोलिंग बूथ पर जाने से पहले अगर आपको कोई अफवाह सुनने को मिलती है तो उसपर ध्यान नहीं दें। इस तरह की बातों को नजरअंदाज करें।