-प्राइवेट पायलट की 40 सीट पर ले सकेंगे नामांकन

PATNA: मंत्रिमंडल सचिवालय के अधीन संचालित बिहार उड्डयन संस्थान की ओर से निजी और कॉमर्शियल विमान चालक प्रशिक्षण के लिए कुल 60 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लाइसेंस सहित प्रशिक्षण कोर्स के लिए चार अक्टूबर तक आवेदन दे सकते हैं।

मंत्रिमंडल सचिवालय की जानकारी के अनुसार पीपीएल (प्राइवेट पायलट लाइसेंस) कोर्स के प्रशिक्षण के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। आवेदक की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को 60 घंटे की उड़ान का अनुभव आवश्यक होगा। इसके लिए प्रति घंटा उड़ान फीस पांच हजार रुपए निर्धारित की गई है। 60 घंटे की उड़ान अनुभव के साथ लाइसेंस प्राप्त करने में आवेदक को कुल तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे।

शैक्षणिक योग्यता

इसी प्रकार सीपीएल (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस) के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित एवं भौतिकी के साथ आइएससी या प्लस टू के समकक्ष होना आवश्यक होगा।