agra@inext.co.in

AGRA: महज 25 गज जमीन के लिए पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही खूनी संघर्ष हुआ. एक युवक की हत्या कर दी गई व छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और राजस्व टीम जान बचाकर भागी. थाने से पहुंची फोर्स ने दबिश देकर एक दर्जन को हिरासत में लिया है. ताजगंज के महुआ खेड़ा निवासी हरिओम सिंह यादव सेना में सूबेदार के पद पर हिसार में तैनात हैं. उन्होंने 12 मार्च को रतना देवी पत्‌नी पंकज सक्सेना से गांव में ही एक बीघा पांच बिसे जमीन खरीदी. जमीन के पास ही गांव के नवल सिंह का घर है. खेत की करीब 50 वर्ग गज जमीन पर उन्होंने कब्जा कर रखा था. शनिवार को समाधान दिवस में शिकायत के बाद तोरा चौकी प्रभारी रोमित कुमार आर्या, कांस्टेबल उमेश कुमार, मनीष और संजय और लेखपाल भीमसेन और नारायण दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे. पैमाइश में हरिओम का आरोप सही निकला.

हरासत में लिए गए लोगों की पहचान होनी है
इस पर नवल रास्ते के लिए जगह मांगने लगा. राजस्व टीम के कहने पर हरिओम ने 25 वर्गगज जमीन दे दी. इसके बाद नवल पक्ष के मुकुंद ने घर में जाकर हवाई फायर कर दिया. नवल पक्ष के लोगों ने फरसों और भालों से हमला बोल दिया. तमंचों से फायर भी किए. तीन लोगों ने हरिओम के भतीजे 26 वर्षीय बृजेश पुत्र राजवीर को पकड़ा, चौथे ने उसके सीने पर भाले से वार किए. यह देख पुलिस टीम भाग गई. करीब 30 मिनट बाद फोर्स के साथ सीओ सदर विकास जायसवाल पहुंचे. घायलों को जिला अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया. घायल हरिओम, राजवीर, कृष्णकांत, शेर सिंह, मुन्नी देवी और संजू को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान कराई जा रही है.