PATNA : 12 वर्षीय मोहम्मद आलम बहुत अच्छा तैराक था। गंगा में सिक्का फेंकते ही वो कूद जाता और डुबकी लगाकर सिक्का निकाल लेता था। आलम की इस प्रतिभा के कारण ही हत्या हो गई। दरअसल, पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी घाट पर 9 दिसंबर को आलम सिक्का निकाल रहा था। जैसे ही श्रद्धालु गंगा में सिक्का डाल रहे थे वो उछलकर पानी में कूद जाता और सिक्का निकालकर बाहर आ जाता था। इसी दौरान उसके उसके हाथ एक चांदी का सिक्का लग गया और 250 रुपए की एक पोटली मिल गई। वो लेकर जैसे ही बाहर निकला। चंदन नाम के युवक ने देख लिया और उससे वो सिक्के छिनने लगा। किसी तरह आलम वहां से सिक्का लेकर भाग गया।

घाट पर घूमते मिल गया आलम

आलम दो घंटे बाद अपने दोस्त 8 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के साथ घूमने गया था। इस दौरान वहां पर चंदन आ गया। चंदन ने आलम से कहा कि तुम सिक्के लेकर गए कोई बात नहीं। चलो हम लोग घूमकर आते हैं। आलम तैयार नहीं था इसके बाद भी चंदन अपने साथ जबरदस्ती लेकर गया और सुनसान जगह ले जाकर उससे सिक्का मांगा। जब आलम ने सिक्का नहीं दिया तो गला घोंटकर मार दिया।