KANPUR। सेंट्रल स्टेशन में सैटरडे की दोपहर साढ़े तीन बजे प्लेटफार्म छह व सात के बीच में रेलवे ट्रैक में खड़ी तेल वैगन की खड़ी गुड्स ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो प्लेटफार्म के बीच वाले ट्रैक में खड़ी गुड्स ट्रेन की छत में एक सिर फिरा युवक चढ़ गया। ट्रेन की छत में चढ़ते ही युवक ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। प्लेटफार्म में खड़े यह दृश्य देख रहे दर्जनों यात्रियों में बचाव-बचाव की पुकार लगने लगी। ओएचई लाइन में करंट आने के कारण किसी यात्री व सुरक्षा बल की हिम्मत वैगन में चढ़ने की नहीं हुई। सुरक्षा बल ने मामले की जानकारी ओएचई विभाग को दी। घटना के चंद मिनटों बाद पहुचे इलेक्ट्रिक विभाग ने ओएचई लाइन का करंट बंद किया। तब सुरक्षा बल के सिपाही युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतार सके। जीआरपी करंट से झुलसे युवक को उपचार के लिए हैलट ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर सतीश कुमार गौतम ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकती है। युवक हरे कलर की सर्ट व नीले कलर की जींस पहने था। वहीं युवक के दाहिने हाथ की कलाई में रबड़ के काले रंग के कई छल्ले पड़े थे।