8वें इंडिया नेशनल ओपन योगा कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए डिफरेंट कंट्री के पार्टिशिपेंट ने आई नेक्स्ट से कई राज
शेयर किए।

fitness के लिए अपनाया योगा
सिटी में कर्मकार योगा इंस्टिट्यूट द्वारा कंडक्ट नेशनल ओपन योगा कॉम्पटीशन में पार्टिशिपेट करने आई ताईवान की एनी किंग वोंग बताती हंै कि पहले मुझे योगा की जानकारी नहीं थी। प्रवीर सर से योगा की जानकारी मिली। यह मेरे हेल्थ और फिटनेस के लिए जरूरी है। लास्ट 5 साल से बिना गैप लिए योगा कर रही हूं। ताईवान में योगा का क्रेज बढ़ रहा है। हमारे यहां यंगस्टर योगा को काफी ज्यादा एडॉप्ट कर रहे हैं.

body रहती है fit

कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने हांगकांग से आई शराहो ने बताया, मैैंने सिर्फ एक साल पहले ही योगा स्टार्ट किया है। मैं हमेशा से अपनी बॉडी के शेप और फिटनेस को बनाए रखना चाहती थी। मैंने हांगकांग में कर्मकार इंस्टिट्यूट का योगा सेंटर विजिट किया। तब मुझे लगा कि यह मेरे लिए बेस्ट है। आज योगा मेरी डेली लाइफ में शामिल है।

नहीं करती miss

हांगकांग से ही कॉम्पटीशन में पार्टिशिपेट करने आई सुजैन बताती है, मैं दो साल से योगा कर रही हूं। जब से मैंने योगा ज्वाइन किया है, काफी फायदा मिला है।
आज इंडिया में परफार्म करके काफी अच्छा लग रहा है। हांगकांग के यूथ योगा को काफी एप्रीसिएट कर रहे हैं। उन्होंने इसे डेली रूटीन में शामिल कर लिया है।

yoga को promote करना    है  moto
कर्मकार योगा इंस्टीट्यूट के फाउंडर प्रवीर कर्मकार बताते हैं कि मैंने योगा
सीखाने का काम सिटी से स्टार्ट किया। टाटा स्टील के डिफरेंट कम्यूनिटी सेंटर के बच्चों को योगा सीखाने के दौरान ही मैंने महसूस किया कि योगा को इंडिया के बाहर भी प्रमोट करना है। हांगकांग में एक फेमस कंपनी के जॉब के दौरान मैंने वहां 2006 में कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा को स्टेबलिस्ट किया आज हमारे यहां ताइवान सिंगापुर, मलेशिया, जापान, कोरिया, वियतनाम के अलावा कंबोडिया के लोग योगा की ट्रेनिंग लेने आते हैं।

बैशाली champion of the champions
सैटरडे को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कर्मकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा और टाटा स्टील के अर्बन सर्विस द्वारा आयोजित 8वें इंडिया ओपन योगा कॉम्पटीशन समाप्त हुआ। दो दिनों तक चले इस इवेंट में सिटी के अलावा डिफरेंट स्टेट्स और विदेशों के 700 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। लास्ट डे वेस्ट बंगाल की बैशाली गुप्ता को चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लोजिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट टाटा वर्कर यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह ने विनर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर टाटा स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के हेड कैप्टन अमिताभ, जबकि स्पेशल गेस्ट इंटरनेशनल स्पोट्र्स प्लेयर बसंत सिंह, पीएन दास,  अल्पना बोस प्रेजेंट थे।

'दूसरी कंट्री में योगा का क्रेज बढ़ा है। वहां पहले एक्सरसाइज किया जाता था। पर अब योगा को एडॉपट कर रहे हैं.'
-प्रवीर कर्मकार, फाउंडर कर्मकार योगा इंस्टीट्यूट

'हांगकांग में योगा का क्रेज बढ़ा है, हमारे यहां यंगस्टर योगा को ज्यादा इंर्पोटेंस दे रहे हैं। योगा हमारे हेल्थ और फिटनेस के लिए बेस्ट है.'
-एलन लियुंग,  हांगकांग

'हेल्थ को ध्यान में रख कर योगा स्टार्ट किया है। आज हमारे यहां के यंगस्टर में योगा का इंटरेस्ट बढ़ा है। यंग जेनरेशन योगा में इंटरेस्ट ले रहे हैं.'
-एनी किंग वांग,  ताईवान

'हांगकांग के यंग जनरेशन में योगा का क्रेज ज्यादा बढ़ा है। वहां के यंगस्टर फिटनेस के लिए योगा सेंटर ज्वाइन कर रहे हंै। योगा फिजीकल और मेंटल पीस के लिए जरूरी है.'
-सराओह, हांगकांग

'भले ही मेरी एज ज्यादा है, लेकिन मैं खुद को फिट रखना चाहती थी। योगा इंस्टीट्यूट में जाकर काफी फायदा मिला है। योगा ने मेरे लाइफ को चेंज कर दिया है.'
-एमी, सिंगापुर