JAMSHEDPUR: तांतनगर में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे जंगली हाथियों का झुंड को भगाने के क्रम में जंगली हाथियों ने जगन्नाथपुर के कुदाहातु निवासी 22 वर्षीय गुरा तिरिया को पटक-पटक कर मार डाला। शव को दूसरे दिन सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव को पोस्टमार्टम कराने के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रूपये सहयोग के तौर पर प्रदान किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तांतनगर के सालीबुरू के आसपास पिछले दो-तीन दिनों से 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। शुक्रवार की रात सालीबुरु, तिलईझारी एवं खडियाटांगर के करीब 60 की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर जंगली हाथियों को मसाल आदि जलाकर खदेड़ रहे थे। जिसमें गुरा तिरिया भी शामिल था.जंगली हाथियों को एक टुंगरी के पास खदेड़ कर पहुंचाया गया। जहां से 3 हाथी पीछे की ओर मुड़े और ग्रामीणों को दौड़ाने लगे। जिस कारण ग्रामीण जान बचाकर उल्टे पांव गांव की ओर भागने लगे.इस क्रम में एक हाथी ने पीछे दौड़ रहे गुरा तिरिया को सूंड से पकड़ लिया और पटक-पटक कर अधमरा करने के बाद खेत में छोड़ दिया। कुछ देर बाद हाथियों की झुंड वहां से खिसक गई। उधर ग्रामीण जब भागकर गांव पहुंचे तो देखा कि गुरा तिरिया नहीं है। करीब आधे घंटे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि जमीन पर गुरा तिरिया अधमरा पड़ा हुआ है। उसे ग्रामीण उठाकर गांव ले गये। करीब डेढ़ घंटे के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक कुछ दिन पहले अपने मामा घर सालीबुरु कृषि कार्य में हाथ बंटाने के लिए गया हुआ था।