सरकारें विकास नहीं करतीं, लोग करते हैं

हाल ही में दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद केजरीवाल ने सैंट्रल गर्वमेंट की इकनोमिक पॉलीसीज पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने सोमवार को सीआइआइ में प्रेस कांफ्रेंस में सभी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और सैंट्रल गर्वमेंट की इकनोमिक पॉलीसीज पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा पीएम बेहतर इक्नोमिस्ट हैं पर उनकी नीतियां गलत हैं. उन्होंने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कम होने से महंगाई घटेगी. उन्होंने कहा कि सरकारें विकास नहीं करतीं, लोग विकास करते हैं.

यूथ को सलाह

उन्होंने नया भारत बनाने के लिए लोगों का किया आह्वान किया और कहा अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है. आम आदमी पार्टी के बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि 'आप' उद्योग के खिलाफ नहीं है. साथ ही उन्होंने लाइसेंस राज खत्म करने की जरूरत पर भी जोर दिया. देश में एजुकेशन को सुधारने के लिए केजरीवाल ने देश के स्टूड़ेंट्स और यूनिवर्सटीज को भी बेहतरीन सलाह दी हैं. केजरीवाल ने देश में बढ़ती नौकरी ना मिलने की प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए स्टूडेंट्स को जॉब की बजाए बिजनेस करने के स्किल्स को सीखने की सलाह दी है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के यूथ को जॉब सीकर्स होने की बजाए जॉब क्रिएटर्स बनना होगा.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk