आगामी लोकसभा चुनाव में बरेली जिले के कुल वोटरों में आधे से अधिक युवा

- लगभग 28 हजार युवा वोटर पहली बार करेंगे वोट

- रोजगार, भ्रष्टाचार और विकास जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर करेंगे वोट

बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव में बरेली जिले में अगर किसी वर्ग के वोटरों की सबसे अधिक पूछ होगी तो वे हैं युवा वोटर्स। इस बार लोकसभा चुनाव में युवा वोटर्स विनिंग फैक्टर बनने जा रहे हैं। यानी युवा वोटर जिस ओर रुख करेंगे, वो राजनीतिक दल और नेता ही जीतेगा। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जनवरी 2019 को फाइनल की गई वोटर लिस्ट के मुताबिक, जिले में कुल वोटर्स की संख्या 31 लाख 11 हजार 780 है, जिनमें से 15 लाख 93 हजार 689 युवा वोटर हैं। ये युवा वोटर कुल वोटर्स की संख्या के आधे से भी अधिक है। इनमें से पहली बार लगभग 28 हजार युवा वोटर पहली बार वोट करेंगे। इनका कहना है कि ये रोजगार, भ्रष्टाचार और विकास जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे।

3111780 वोटर्स हैं बरेली में

2011 सेंसेस के मुताबिक बरेली जिले की जनसंख्या 44 लाख 48 हजार 359 थी। वर्तमान में यह बढ़कर करीब 52 लाख 36 हजार 180 पहुंच हो गई है। फाइनल वोटर लिस्ट में 16 लाख 98 हजार 445 पुरुष और 14 लाख 13 हजार 132 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 191 थर्ड जेंडर हैं। इस बार 28041 नए वोटर भी मतादाता सूची में जुड़े हैं।

20-29 वर्ष के सबसे ज्यादा वोटर

युवा वोटर्स में भी सबसे ज्यादा वोटर 20 से 29 वर्ष के हैं। इनकी संख्या 8 लाख 95 हजार 88 है, जो कुल वोटर्स का 26 परसेंट है। वहीं, 30 से 39 वर्ष के 7 लाख 49 हजार 880 वोटर हैं। ये कुल वोटर्स की संख्या के 24 प्रतिशत हैं। युवा वोटर्स में सबसे कम 18 से 19 वर्ष के वोटर हैं। ये मात्र 34 हजार 221 ही हैं।

बुजुर्ग भी कम नहीं

दूसरी ओर बुजुर्ग वोटर्स की संख्या भी कोई कम नहीं है। इनकी कुल संख्या 4 लाख 15 हजार 72 है, जिसमें 4 लाख 33 हजार 63 वोटर 80 से ज्यादा की उम्र के हैं। इसके अलावा 40 से 60 वर्ष के वोटर्स की संख्या 11 लाख 3 हजार 19 है। ऐसे में ये भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उम्र वोटर्स

8-19 32221

20-29 809588

30-39 749880

40-49 645004

50-59 458015

60-69 259336

70-79 112373

80 प्लस 43363

----------------------

बॉक्स :

- बरेली जिले के वोटर 3 लोकसभा क्षेत्रों बरेली, आंवला और पीलीभीत के लिए वोट डालते हैं बरेलियंस

- 9 विधानसभा बरेली डिस्ट्रिक्ट में

- 15 लाख से अधिक वोटर बरेली लोकसभा क्षेत्र के

- 12 लाख से अधिक वोटर आंवला लोकसभा क्षेत्र के

- 3.5 लाख वोटर बहेड़ी विधानसभा के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में आते हैं

------------------------

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब युवा वोटर्स से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे बात की तो उनका जोश अलग ही दिखा। वह देश और शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं। उनका मानना है कि वे उसकी को चुनेंगे, जिसका एजुकेशन पर फोकस होगा। रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। करप्शन पर रोक लगाएगा। उनका कहना है कि वे जब तक वोट नहीं करेंगे, तब तक देश तो दूर शहर का विकास भी संभव नहीं होगा।

युवा वोटर

वोट हमारा अधिकार है। सिटी और कंट्री को डेवलप करने के लिए हमें वोट देना होगा। देश में अभी भी महिलाओं के मुद्दों और एजुकेशन पर काम करने की जरुरत है।

स्नेहा

हम तो चाहते हैं कि करप्शन खत्म हो और बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए। नेता ऐसा हो जो शहर के साथ देश का भी विकास करे। कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर वोट नहीं देना चाहिए, इससे डिफाल्टर्स को ही फायदा मिलता है।

हरेंद्र गंगवार,

देश का विकास होना चाहिए। स्थानीय नेता को अपने एरिया मे विकास कराना चाहिए, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। रोजगार के अवसर होने चाहिए। युवा अभी भी बेरोजगार हैं और पढ़ाई करने के बावजूद भी परेशान रहते हैं।

पवन

नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन जो भी नेता हो उसे अपनी जनता को परिवार की तरह समझना चाहिए, ताकि विकास हो सके। जब एरिया का विकास होगा तो देश का विकास खुद ही हो जाएगा। करप्शन पर रोक लगनी चाहिए।

राहुल