sonia.lulla@mid-day.com

MUMBAI: 'दिलबर', 'लेजा रे' और साहो मूवी के सॉन्ग 'साइको सइयां' को अपनी आवाज देकर एक सिंगिंग सेंसेशन बन चुकीं ध्वनि भानुशाली ने भी 'लाहौर' सॉन्ग की तरह गुरु रंधावा के नक्शेकदम पर चलते हुए 'यूट्यूब' के 2019 ग्लोबल चाट्र्स में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि इस यंग सिंगर ने सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज की लिस्ट में नौवीं पोजीशन हासिल की है। यह पोजीशन उन्हें इसी साल रिलीज हुए उनके म्यूजिक वीडियो 'वास्ते' के लिए मिली है

'नॉस्टैल्जिया' बन गया 'एक्स फैक्टर'

ध्वनि अपने इस म्यूजिक वीडियो की सक्सेस का राज बताते हुए कहती हैं कि इस गाने के जरिए उनकी टीम ने लोगों को 'नॉस्टैल्जिया' देकर खुश किया यानी इस गाने ने उन्हें बीते कल की याद दिलाई। वह बताती हैं, 'इस गाने में एक स्टोरीलाइन थी। इंडियन ऑडियन्स में इसने 'नॉस्टैल्जिया' की फीलिंग जगाई क्योंकि कई लोगों ने उस सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की थी जहां इस गाने की शूटिंग हुई है। कॉलेज का सेटअप और हार्ट ब्रेक जैसी थीम्स हमेशा काम करते हैं, अगर उन्हें स्मार्टली दिखाया जाए तो।'

'सुपर 30' में बिहारी सीखने के लिए ऋतिक को करना पड़ा काफी एफर्ट, हर दिन 3 घंटे बोलते थे

कंगना 'प्राइम मिनिस्टर' तो करीना होंगी 'होम मिनिस्टर', जानें क्या है पूरा मामला

भाषा नहीं बनती है कोई बैरियर

इस सिंगर का कहना है कि अगर गाने में अच्छी मेलोडी हो तो उसकी लैंग्वेज कोई बैरियर नहीं साबित होती है। अपने गाने 'वास्ते' के हिट होने की वजह बताते हुए ध्वनि कहती हैं, 'जब आप यह गाना सुनते हैं तो आप इसके साथ झूमने लगते हैं। अगर आप हिंदी समझते हैं तो आप इसे ज्यादा एंज्वाॅय करते हैं। हम सभी को 'डेस्पसीटो' गाना बहुत पसंद है पर क्या आपको वह समझ आता है?' आपको बता दें कि ध्वनि के अलावा 'यूट्यूब' की लिस्ट में धनुष और साई पल्लवी की तमिल मूवी मारी 2 के गाने 'राउडी बेबी' ने भी तीसरी पोजीशन हासिल की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk