ऐसी है जानकारी
वर्चुअल रियालिटी वीडियो फीचर को लेकर यूट्यूब ने पहले ही इस शानदार फीचर का ऐलान कर दिया था। वहीं अब अपने ऐलान पर अमल करते हुए साइट पर इस फीचर को जारी भी कर दिया गया है। वैसे बात करें सामान्य वीडियो से इसके अंतर की, तो सामने आता है अन्य वीडियो से इसे देखने का आनंद कुछ अलग ही है।

मिलेगा कार्डबोर्ड आइकन
बताया गया है कि वर्चुअल वीडियो को देखने के लिए आपको यूटयूब पर 'दी हंगर गेम्स वर्चुअल रियालिटी एक्सपीरियंस' और 'टॉम्स वर्चुअल गिविंग ट्रिप आर रिकमंडेड' टाइप करना पड़ेगा। इसको टाइप करने के बाद साइट इसको सर्च कर लेगी। इसके बाद आपके सामने ये वीडियोज आ जाएंगे। इतना करने के बाद आपको इसके कार्डबॉर्ड आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद आप अपने फोन को कार्डबोर्ड वीवर में डालकर इन वीडियोज का खुलकर आनंद ले सकते हैं।

मनचाहे एंगल से करें रोटेट
कुल मिलाकर इस वीडियो की खासियत में वर्चुअल रियालिटी 360 डिग्री वीडियो और कार्डबोर्ड फीचर को भी शामिल किया गया है। अब इन वीडियोज़ में 'हंगर गेम्स और न्यूयॉर्क' का वीडियो है, जिसे आप किसी भी एंगल से देख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप वीडियो को किसी दूसरी तरफ से देखना चाहते हैं तो उसे अपने मनचाहे एंगल में रोटेट कर सकते हैं।

वीडियो प्लेलिस्ट भी बनाया गया
इसकी खास बात ये है कि इस वीडियो को देखते समय आपको ऐसा लगेगा कि आप खुद कैमरे से वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब पर VR वीडियो प्लेलिस्ट भी बनाया गया है। इसमें 360 डिग्री वर्चुअल रियालिटी वीडियो को जोड़ा गया है। एंड्रॉयड ऐप पर देखने पर ये काफी अच्छा दिखाई देता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk