तिरुपति एयरपोर्ट का है मामला
वीवीआईपी द्वारा अभद्रता का एक और मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश से सांसद पी मिथुन रेड्डी ने तिरुपति एयरपोर्ट पर एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर के साथ मारपीट की। बताते हैं कि गुरुवार को जब मिथुन अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो वह अपने निर्धारित समय से लेट थे। नियम के मुताबिक डिपार्चर टाइम से 45 मिनट पहले आना होता है जबकि मंत्री जी 20 मिनट पहले ही आए थे। ऐसे में एयर इंडिया कर्मचारी ने उनको फ्लाइट में जाने से रोक दिया। जिसके बाद मिथुन रेड्डी भड़क गए और मारपीट पर आमदा हो गए।

केबिन में घुसकर जड़ा तमाचा
फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर मिथुन रेड्डी सीधे एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर के केबिन में घुस गए। जहां पहले उन्होंने काफी बहस की, हालांकि इस दौरान एयर इंडिया कर्मचारी ने मिथुन से माफी मांगी कि अब वह कुछ नहीं कर सकते। लेकिन मंत्री जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में एयर इंडिया कर्मचारी ने मिथुन के खिलाफ येरपेडू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया। सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि, मंत्री के खिलाफ 323, 353 और 448 आईपीसी धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। और मामले कि छानबीन जारी है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk