वर्ल्डकप में अभी समय है
चैंम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का यकीन जताते हुये हरफनमौला यूसुफ पठान ने कहा कि वर्ल्डकप 2015 से पहले टीम में वापसी मेरा लक्ष्य है. इसके साथ ही पठान ने कहा कि,'वर्ल्डकप में अभी काफी समय है और इस दौरान मैं अपनी उपयोगिता साबित करके इंडियन टीम में वापसी कर सकता हूं.' पठान का कहना है कि पिछला IPL सीजन काफी अच्छा था और आगामी सीजन में मेरे पास अच्छा प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने का सुनहरा मौका है. वर्ल्डकप 2015 में काफी समय है और मैं निश्चित तौर पर इंडिया के लिये खेलना चाहता हूं.

तैयारी के लिये कई मौके
कोलकाता नाइट राइडर्स के बैट्समैन ने कहा,'सीजन की शुरूआत चैंम्पियंस लीग से होगी. इसके बाद वनडे और दलीप ट्रॉफी मैच है. मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिये जो कुछ भी कर रहा हूं, वह सही दिशा में जा रहा है'. IPL के फॉर्म को बरकरार रखने को बेताब पठान ने कहा कि चैंपियंस लीग बड़ा टूर्नामेंट है और वह IPL के प्रदर्शन को इसमें दोहराना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि यह अपना फॉर्म दिखाने के लिये उम्दा मंच है. हमारे पास अच्छी टीम और संयोजन है. अच्छे तेज बॉलर्स, बेहतरीन बैट्समैन और आला दर्जे के फिरकी बॉलर हैं. 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk