अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के प्राबेब्लस में जगह नहीं बना सके युवराज को लास्ट ईयर आरसीबी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्होने युवी को रिटेन नहीं किया है और ऑक्शन में जाने के लिए रिलीज कर दिया है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपने कैप्टन केविन पीटरसन और अपने सबसे एक्सपेंसिव दिनेश कार्तिक को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा मुरली विजय और रॉस टेलर को दिल्ली ने रिलीज कर दिया है. इस टीम ने सिर्फ 11 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इस बीच, मुंबई इंडियंस ने लंबे टाइम से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे जहीर खान को रिलीज किया है. हालांकि वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को उनकी फ्रेंचाइजीज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस ने अपने साथ रिटेन करना पसंद किया है. इसके साथ ही सभी फ्रेंचाईजीज ने प्लेयर्स की लिस्ट आइपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है.  

Players who released by franchise

 

  • सनराइजर्स हैदराबाद: अमित मिश्रा, एरोन फिंच, डेरेन सैमी, इरफान पठान, जेसन होल्डर, वेणुगोपाल राव, बर्नार्ड टेलर, प्रशांत परमेश्वरम, अनिरुद्ध श्रीकांत, मनप्रीत जुनेजा.
  • मुंबई इंडियंस: जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, जलज सक्सेना, सीएम गौतम, सुशांत मराठे, अपूर्व वानखेड़े, क्रिशमार संतोकी, बेन डंक.
  • चेन्नई सुपर किंग्स: बेन हिल्फेनहास, जॉन हास्टिंग, विजय शंकर, डेविड हसी.
  • दिल्ली डेयरडेविल्स: मुरली विजय, केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक, लक्ष्मी रतन शुक्ला, रॉस टेलर, जयदेव उनादकट, राहुल शर्मा, जिमी नीशाम, सिद्धार्थ कौल, वेन पर्नेल, राहुल शुक्ला, एचएस शरत, मिलिंद कुमार, इमरान ताहिर.
  • किंग्स इलेवन पंजाब: चेतेश्वर पुजारा, एल बालाजी, मुरली कार्तिक.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: जैक्स कैलिस, आर विनय कुमार, मनविंदर बिस्ला, देबब्रत दास, सयन शेखर.
  • राजस्थान रॉयल्स: ब्रैड हॉज, उन्मुक्त चंद, इकबाल अब्दुल्ला, केवोन कूपर, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, अंकुश बैंस.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: युवराज सिंह, एल्बी मोर्केल, पार्थिव पटेल, मुथैया मुरलीधरन, रवि रामपॉल, सचिन राणा, शादाब जकाती, तन्मय मिश्रा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk