इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए सेलेक्ट की गई टीम से युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह की छुट्टी कर दी गई है. इनकी जगह पर नागपुर टेस्ट के लिए टीम में रवींद्र जडेजा, परविंद अवाना और पीयूष चावला को मौका दिया गया है. टेस्ट के अलावा 2 टी20 मैचों के लिए भी टीम का एलान किया गया है. टी20 टीम में वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान का नाम शामिल नहीं है.

सेलेक्टर्स ने हार से लिया सबक

मुंबई के बाद कोलकाता में भी मिली शर्मनाक हार से सबक लेते हुए सेलेक्टर्स ने इन तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया. लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह इस मौके को भुना नहीं पाए. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों की पारी खेलने के बाद बाकी इनिंग्स में उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रही. सीरीज में युवी ने 5 इनिंग्स में केवल 125 रन बनाए थे. वहीं जहीर खान ने कोलकाता टेस्ट में 30 ओवर की बॉलिंग में केवल 1 विकेट लिया. इसके अलावा जहीर खान पूरी सीरीज में 3 टेस्ट मैचों में केवल 4 विकेट ले पाए. वहीं कोलकाता टेस्ट से बाहर रहे हरभजन सिंह भी मुंबई टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. जिस वजह से सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर कर दिया.

इन युवाओं को मिला ईनाम

डोमेस्िटक क्रिकेट हिस्ट्री में 3 ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा करने वाले सौराष्ट्र के रवींद्र जडेजा को उनकी शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है. उन्हें युवराज की जगह टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा दिल्ली के फास्ट बॉलर परिवंदर अवाना को भी डोमेस्िटक क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है. उन्हें जहीर खान की जगह टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा लेग स्िपनर पीयूष चावला की वापसी थोड़ी चौंकाने वाली है.

परफॉर्मेंस दो वरना बाहर जाओ

सेलेक्टर्स ने बड़े खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है कि अगर वे नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भी बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं तो उनके लिए यह आखिरी चांस हो सकता है. जिन प्लेयर्स को चेतावनी दी गई है उनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम शामिल हैं. इसके अलावा धोनी को भी खराब कैप्टेंसी की वजह से फटकार लगाई गई है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk