क्रिकेट से संन्यास लिया

इस नियुक्ित के बारे में बात करते हुए टीम मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा- जहीर लंबे समय से नेतृत्वकर्ता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में हर कोई जहीर के प्रभाव से परिचित है। उन्होंने खुद को हमेशा ही खुद को एक लीडर के रूप में साबित किया है। द्रविड़ ने आगे कहा कि जहीर बड़े खिलाड़ी है। मगर उनके ख्याल से उनका ध्यान और विश्वास ऐसे कारण हैं, जिसने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दिलाई है। उन्हें विश्वास है कि वह टीम के अन्य खिलाडि़यों को प्रेरित करेंगे। ड्रेसिंग रूम में उनकी इज्जत है और फ्रेंचाइजी को उनके जैसे कप्तान पर गर्व है। बकौल द्रविड़, वह उन्हें कप्तान बनने पर बधाई देते हैं और टीम को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हैं। जहीर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट खेलकर 311 विकेट चटकाए। 200 वन-डे में 282 विकेट लिए।

भारत का प्रतिनिधित्व

इसके अलावा जहीर ने 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। जहीर भी अपनी नई भूमिका को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा- दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। इस जिम्मेदारी को पाकर उन्हें खेल को लौटाने का मौका मिला है। उनका मानना है कि मौजूदा खिलाड़ी हमारी टीम को मजबूत बनाएंगे। इस ग्रुप में काफी क्षमता है और उम्मीद है कि वह आगे निरंतर प्रदर्शन करेंगे। द्रविड़ ने इस दौरान पिछले सत्र के कप्तान जेपी डुमिनी को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- जेपी ने पिछले सत्र में शानदार काम किया। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk