कानपुर। 7 अक्टूबर 1978 को महराष्ट्र के श्रीरामपुर में जन्में जहीर खान आज 41 साल के हो गए हैं। जहीर खान भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। कपिल देव के बाद अगर सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हुआ है तो वो जहीर ही हैं, जिन्हें साथी खिलाड़ी जैक बुलाते हैं। लेफ्ट आर्म पेसर जहीर ने करीब 14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। आइए जानें अब कहां हैं वो...

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

भारत के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जहीर क्रिकेट से पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं। वह बतौर क्रिकेटर कमेंटेटर अभी भी नजर आते हैं। यही नहीं आईपील में वह पहले मुंबई फिर दिल्ली से बतौर सहायक कोच जुड़े।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

इसके अलावा जहीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जहीर को अक्सर अपनी पत्नी सागरिका घटगे के साथ विदेशों में हाॅलीडे मनाते देखा गया है। पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें जहीर खुद अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने जहीर खान के साथ अप्रैल 2017 में इंगेजमेंट की थी। इसके ठीक सात महीने बाद दोनों ने गुपचुप शादी कर ली। हालांकि ये शादी धूमधाम से नहीं बल्कि कोर्ट मैरिज वाली थी।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

शादी के बाद से जहीर अपना पूरा वक्त पत्नी सागरिका के साथ बिताते हैं। बाॅलीवुड एक्ट्रेस सागरिका भी काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। ऐसे में यह कपल अक्सर रोमांटिक हाॅलीडे पर नजर आता है।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

जहीर और सागरिका के इंस्टाग्राम व टि्वटर पर कई तस्वीरें पोस्ट हैं। जिसमें दोनों को वेकेशन इंज्वाॅय करते दिखाया गया। हालांकि सागरिका की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह बिकनी पहने बीच पर इंज्वाॅय कर रही थी और उनके पीछे हेचल कीच, युवराज सिंह और जहीर खान नजर आ रहे थे।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

जहीर ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में वनडे डेब्यू किया था। वहीं इसके एक महीने बाद ढाका में जहीर ने पहला टेस्ट मैच खेला।

zaheer khan birthday: जानिए कहां और क्या कर रहे जहीर,पत्नी संग अक्सर जाते हैं रोमांटिक हाॅलीडे पर

साल 2014 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले जहीर ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 282 विकेट चटकाए। वहीं उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने देश के लिए 17 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk