-शहर के मेन चौराहों पर नहीं बनाई गई है जेब्रा लाइन, जिससे अक्सर लगता है जाम

बरेली। स्मार्ट सिटी में बरेली का सिलेक्शन होने के बाद शहर को स्मार्ट बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। वहीं शहर की सड़कों पर न तो ट्रैफिक सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है और न ही बरेलियंस इसे ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर हैं। शहर के मेन चौराहों पर बनी जेब्रा लाइन भी बेमतलब साबित हो रही है, कहीं जेब्रा लाइन गायब हो चुकी है तो कहीं ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर जेब्रा लाइन पर ही लोग अपने व्हीकल्स रोक कर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में पडेस्ट्रियन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हो सकता है हादसा

अयूब खां चौराहा, चौपुला चौराहा और चौकी चौराहा शहर के मेन चौराहे हैं। इन चौराहों से होकर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसके साथ ही इन चौराहों से पैदल भी लोग गुजरते हैं। पडेस्ट्रियन की सुविधा के लिए चौराहों पर जेब्रा लाइन भी बनाई गई थी, लेकिन ज्यादातर सड़कों पर बनी जेब्रा लाइन मिट चुकी है। ऐसे में वाहन चालक रेड सिग्नल होने पर जेब्रा लाइन जंप कर जाते हैं और चौराहा तक पहुंचकर ब्रेक लगाते हैं। इसके चलते पडेस्ट्रियन के साथ हादसा होने का डर बना रहता है।

ट्रैफिक पुलिस नहीं लेती एक्शन

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए इन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी रहती है, बावजूद इसके वाहन चालक जेब्रा लाइन को नजरअंदाज करके निकल जाते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

क्या है जेब्रा लाइन

बिजी चौराहों पर पडेस्ट्रियन की सुविधा के लिए जेब्रा लाइन बनाई जाती है। ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर वाहन चालकों को जेब्रा लाइन से पहले ही बे्रक लेना होता है, जिससे पडेस्ट्रियन जेब्रा लाइन पर होकर रोड क्रॉस कर सकें।

चौकी चौराहे पर जेब्रा लाइन तीन तरफ से मिट चुकी है। एक मार्ग पर अभी है, किंतु आधी रोड तक ही है, जिसके कारण लोग चौराहे के पहुंच तक गाड़ी लेकर ब्रेक लगाते हैं, जिसके कारण मैं भी अपनी गाड़ी लेकर जाता हूं.-तजीम

अयूब खां चौराहे पर जेब्रा लाइन का कोई मतलब ही नहीं है। यहां जेब्रा लाइन पूरी तरह से मिट गई है तो हम लोग क्या करें। पहले जेब्रा लाइन बनाए तो हम लोग पालन करें.- राज कुमार, बाइक सवार

चौपला चौराहे पर जेब्रा लाइन रोड में मिल चुकी है। कोई इसका पालन नहीं करता तो मैं क्यों करू। पहले जेब्रा लाइन बनाए तब ट्रैफिक रूल्स का पालन कराए.-नसीम खान बाइक सवार

वर्जन

सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हुए हैं, जिसके कारण जेब्रा लाइन मिट गई हैं। बो़र्ड मीटिंग में सड़कों के सौदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव रखे जाएंगे। जेब्रा लाइन भी बनवाई जाएगी। -ईश शक्ति कुमार ंिसंह, अपर नगर आयुक्त