-ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप

CHAIBASA : प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे छठवीं ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में जिला स्कूल ने संत जेविर्यस हाई स्कूल को ख्क् रनों से हरा दिया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला स्कूल ने निर्धारित ख्0 ओवरों में 8 विकेट खोकर क्फ्9 रन बनाए। इस टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए अमन मछुवा ने ब् चौकों और एक छक्के की मदद से फ्9 रन, जबकि उद्घाटक बल्लेबाज सतारी देवगम ने ब् चौकों की मदद से फ्7 रन बनाए। संत जेविर्यस हाई स्कूल की ओर से रोहित बिरूली ने क्8 रन देकर फ् विकेट लिए जबकि रणजीत कुदादा, हेमन्त मलुवा एवं अभिषेक बोदरा को एक-एक विकेट मिला।

क्क्8 रन ही बना पाई

जीत के लिए निर्धारित ख्0 ओवरो में क्ब्0 रनों का पीछा करने उतरी संत जेविर्यस हाई स्कूल की टीम ख्0 ओवरों में ही 9 विकेट खोकर क्क्8 रन ही पाई और लक्ष्य से ख्क् रन दूर रह गई। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक लकड़ा ने ब् चौकों की मदद से नाबाद फ्क् रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज अभिषेक बोदरा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से ख्7 रन, जयदेव कुमार सीट ने क् चौके की मदद से क्7 रन और हेमन्त मलुवा ने ख् चौकों की मदद से क्म् रन बनाए। जिला स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन सवैया ने क्7 रन देकर फ् विकेट, सुभाष बिरूवा ने ख्क् रन देकर ख् विकेट और अमन मछुवा ने ख्7 रन देकर एक विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला स्कूल के अमन मछुवा को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर शाहिद अख्तर ने प्रदान किया। रविवार को सुबह सात बजे मधुसूदन महतो हाई स्कूल चक्रधरपुर का मुकाबला संत जेविर्यस हाई स्कूल चाईबासा से और दिन के तीन बजे मधुसूदन महतो हाई स्कूल चक्रधरपुर का मुकाबला जिला स्कूल चाईबासा से होगा।