जोया अख्तर और रितिक रोशन से लोग काफी नाराज दिखाई पड़ रहे हैं. रिपोट्र्स के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सेक्शन को जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में रितिक के दूरदर्शन ट्यून की कॉपी करना पसंद नहीं आया. एक बड़े फिल्ममेकर का कहना है कि उन्हें ये स्पूफ बेहूदा लगा. उनका कहना है, ‘हम दूरदर्शन देखकर बड़े हुए हैं. वह ट्यून पवित्र है. इसका मजाक उड़ाना सेंसिविटी की कमी को शो करता है.

 एक वेटरन टेलीविजन एक्टर का कहना है, ‘मुझे फरहान और जोया का सिनेमा पसंद है और वे एक नामी-गिरामी फिल्म इंडस्ट्री से हैं. उन्हें किसी सम्मानित इंस्टीट्यूशन का मजाक उड़ाने की क्या जरूरत है?’

जोया के भाई फरहान अख्तर, जो फिल्म में लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं, इसके बचाव में बोलते हैं, ‘ये सीन कोई बाद में नहीं सोचा गया, ये स्क्रिप्ट का हिस्सा था. हम उस टाइम पर बड़े हुए हैं जब ये ट्यून हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा थी. जब हम क्रिकेट खेलने के लिए बाहर होते थे, हमारी खिडक़ी से इस ट्यून के आने का मतलब था कि अब हमारे गेम के खत्म हो गया है.

इसी तरह से जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन कैरेक्टर्स के लिए ये हॉलीडे खत्म होने का सिग्नल था. उम्मीद करता हूं कि लोग रितिक के गुनगुनाने से ज्यादा समझेंगे कि ये क्यों किया गया.’ अपने को-स्टार रितिक के बारे अख्तर बताते हैं, ‘जिस तरह से फिल्म में रितिक का कैरेक्टर दिखाया

गया है वह बतौर एक्टर उनकी मिरर इमेज है. उन्होंने रियलाइज किया है कि उन्हें चूहा दौड़ में शामिल होने की जरूरत नहीं. वह वो रोल करने को तैयार हो गए जो फिल्म में सेंट्र्रल नहीं है- ये उनका बड़प्पन है.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk