लखनऊ / कानपुर (आईएएनएस)। मध्य उत्तर प्रदेश के हिस्सों में तापमान बढ़ने से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हैं। ऐसे में लखनऊ और कानपुर चिड़ियाघरों में अधिकारियों ने जानवरों की सुरक्षा के लिए वाटर कूलर और घास के पर्दे लगाए हैं। कानपुर चिड़ियाघर रेंज अधिकारी दिलीप गुप्ता ने कहा, दिन के तापमान में अचानक वृद्धि के साथ, हम जानवरों को हीटवेव से बचाने के लिए उपाय कर रहे हैं। हमने मांसाहारियों के लिए वाटर कूलर, पक्षियों के लिए घास के पर्दे और शाकाहारी लोगों के लिए रेन गन लगाए हैं। पिंजरों को ठंडा करने के लिए नियमित रूप से घास के पर्दे लगाए जाते हैं।

पक्षियों को मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार आहार

वहीं लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने कहा कि यहां भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है और पशु और पक्षियों को मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार आहार दिया जा रहा है। इसमें मांसाहारियों के लिए मांस की मात्रा में कमी, और कम प्रोटीन घटक और पक्षियों के लिए आहार में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा में वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि गुड़ के उपयोग को सीमित करते हुए हरी सब्जियों को शाकाहारी भोजन में शामिल किया जा रहा है।
हमने सभी जानवरों और पक्षियों के लिए पीने के पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स, खनिज और विटामिन एडीएच को जोड़ना शुरू किया है, ताकि निर्जलीकरण से बचा जा सके और उनके स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सके।

National News inextlive from India News Desk