बंगलुरू से मुन्‍नार
यूं तो मुन्‍नार केरल का बहुत ही फेमस टूरिस्‍ट प्‍लेस है लेकिन कभी कभी मंजिल से ज्‍यादा उसकी राहें आपको रोकने की कोशिश करती हैं। चेन्‍नई एक्‍सप्रेस मूवी का सॉन्‍ग कश्‍मीर तू मैं कन्‍याकुमारी यहीं के चाय बागानों में शूट हुआ था। इस रूट के रास्‍ते चमकती हरियाली से पटे हुए हैं, जो आपकी कार को तेजी से गुजरने ही नहीं देंगे और कहेंगे कि थोड़ी देर तो रुको यहां।
बंगलुरू से मुन्‍नार

गुवाहाटी से तवांग
आसाम और अरुणांचल प्रदेश की नेचुरल ब्‍यूटी किसी को भी दीवाना बना देने के लिए काफी है। फिर आप गुवाहाटी से तवांग तक लॉंग ड्राइव पर जा रहे हों तो नजारा और भी खास होगा। तवांग के एक ओर तिब्‍बत तो दूसरी ओर भूटान है और इसके रास्‍ते पर नौरांग वाटरफॉल के अलावा 13 हजार फीट ऊँचाई वाला सेला पास है। यहां से कार में घाटी के दूर और पास होते नजारे आपको क्रेजी न कर दें, ऐसा पॉसिबल नही है।
गुवाहाटी से तवांग

अहमदाबाद से कच्‍छ
अहमदाबाद से कच्‍छ की दूरी है तो करीब 400 किलोमीटर है लेकिन इस रास्‍ते पर चारो ओर सफेद रेगिस्‍तान का जो अद्भुत नजारा आपको देखने को मिलेगा कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका सफर कब पूरा हो गया। वीकेंड पर किया गया अहमदाबाद से कच्‍छ का यह सफर अपनी कार में और भी सुहाना लगेगा और आपको मंजिल से भले ही नहीं लेकिन रास्‍ते से तो प्‍यार हो ही जाएगा।। यदि आप मॉर्निंग में जल्‍दी निकलते हैं तो फिर कहने ही क्‍या, आप खुद ही जाकर महसूस करें। 
अहमदाबाद से कच्‍छ

विशाखापत्तनम से अराकू घाटी
विशाखापत्तनम सिटी में हरी भरी अराकू वैली की खूबसूरत घुमावदार सड़कें किसी भी कार राइडर को ड्राइविंग का असली मजा देती हैं। बहुत ही कम ट्रैफिक के साथ इस घाटी की खामोशी यहां आने वाले विजिटर्स को शांति का ऐसा एहसास कराती है कि लोग बार यहां आना चाहते हैं। अराकू घाटी से लॉग ड्राइव पर गुजरकर जब आप यहां की बोरा केव्‍स और टाटीपुडी झील तक पहुंचते हैं तो ड्राइव की सारी थकान पूरी तरह से छूमंतर हो जाती है।
विशाखापत्तनम से अराकू घाटी

शिलॉंग से चेरापुंजी
मेघालय की कैपिटल हिल शिलॉंग से पानी पानी कर देने वाले चेरापुंजी की दूरी कार सवारों के लिए कुछ भी नहीं हैं लेकिन इंडिया के इस खूबसूरत ईस्‍टर्न छोर पर इस दूरी को पार करने में किसी को भी कम समय नहीं लगता। कारण कि इस रास्‍ते पर खूबसूरत झरने और गुफाओं को निहारने के बीच कोई भी विजिटर रूट पर पड़ने वाली खाने पीने की अच्‍छी दुकानें पर समय बिताए बिना यहां से नहीं जा पाता। शिलॉंग से चेरापुंजी का यह रास्‍ता कार की सवारी के लिए बहुत ही शानदार और जानदार माना जाता है। एक बार तो आप भी आएं और देखें।
शिलॉंग से चेरापुंजी

बंगलुरू से कुर्ग (स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया का सफर)
अपनी कार में जब बंगलुरू शहर की भीड़भाड़ से निकलकर आप कुर्ग यानि भारत के स्‍कॉटलैंड तक का सफर तय करेंगे तो यह यूरोप की मखमली खूबसूरती को भी पीछे छोड़ देगा। कुर्ग के रास्‍ते में पहाड़ी ढलानों पर कॉफी के बागानों का लुक और खुशबू सिर्फ आप ही नहीं आपकी कार को पूरी तरह रीचार्ज कर देगी।
बंगलुरू से कुर्ग

ओल्‍ड सिल्‍क रूट का सफर
सदियों पहले से व्‍यावसायिक कामों के लिए इस्‍तेमाल में लाए जा रहे इस प्राचीन पहाड़ी रास्‍ते पर सिक्‍िकम का सफर करना आपको कुछ अनोखे अहसासों से भर देगा। नेचर की खूबसूरती और दुर्गम इलाकों का अनछुआपन आपके भीतर भी कुछ नया खोज निकालेगा। इस रूट पर गाड़ी से धीरे धीरे चलते जाना सदियों के सफर को छूने के बराबर होगा।
ओल्‍ड सिल्‍क रूट का सफर

मुंबई से गोवा
मुंबई से गोवा की लॉंग ड्राइव सिर्फ शानदार एक्‍सप्रेस वे के कारण ही मजेदार नहीं है बल्‍िक इस रूट पर आपको हर ओर दिल को छूती हरियाली और गोवा के पास पहुंचते ही समंदर छूने को बेताब सूर्य एक अलग ही छटा बिखेर देगा। कार में इस सीन को मीलों तक देखते जाना आपके लिए बहुत ही पीसफुल होगा। ऐसा द्रश्‍य किसी भी मुंबईकर को गोवा का पूरा मजा लेने के लिए तरोताजा कर देगा।
मुंबई से गोवा

पोर्ट ब्‍लेयर से दिगलीपुर
चारो ओर से समंदर से घिरे अंडमान में पोर्ट ब्‍लेयर से दिगलीपुर के रास्‍ते पर छोटे छोटे खूबसूरत बीचेस के नजारे आपकी कार को तेजी से बढ़ने ही नहीं देंगे। इस रास्‍ते के इतने ताजगी से भरे सदाबहार वन आपको पूरे भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। दिगलीपुर के रास्‍ते पर आपको बाराटंग की गुफाएं देखने को मिलेंगी जहां आप आराम से ब्रेक ले सकते हैं।
पोर्ट ब्‍लेयर से दिगलीपुर

पुरी से कोणार्क
पुरी से कोणार्क की दूरी यूं तो ज्‍यादा नहीं है लेकिन इस छोटी सी ट्रिप पर आपको इतने खूबसूरत स्‍पॉट्स देखने को मिलेंगे कि आपका कैमरा रुकेगा नहीं और आपकी कार रुक रुककर ही चल पाएगी। इस रूट पर पेड़ों के अनोखे विशालकाय झुरमुट आपको रोक ही लेंगे और आपकी इस छोटी सी दूरी को लंबा कर देंगे, लेकिन यह एक्‍सपीरियंस आपको ताजगी से भर देगा।
पुरी से कोणार्क

अपने किसी खास के साथ लग्‍जरी कार में इन खूबसूरत राहों पर जाने के लिए आपका मन भी मचला हो तो मन को मचलने दें, क्‍योंकि एक होंडा अमेज कार जीतकर आप भी जा सकते हैं ऐसे ही किसी सुहाने सफर पर। पूरी डीटेल के लिए क्लिक करें

आपके हाथों तक पहुंचने से पहले नए inext का सफर देखें इस वीडियो में



स्मार्ट, दमदार, तेज तर्रार inext का डिजिटल वर्जन देखने के लिए क्लिक करें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk