Sockington: बिल्ली ये एक आम बिल्ली है जिसको एक इंटनेट आर्किविस्ट जेसन स्कॉट ओन करते हैं। पर ये फिर भी इतनी आम नहीं है। सोशल मीडिया पर राज करने वाली बिल्लियों की ये महारानी है और ट्विटर पर इसके 1,484,398 फॉलोवर्स हैं जो फेमस मीडिया ईएसपीएन के 1,426,705 ट्विटर फॉलोअर्स से करीब 20,000 ज्यादा हैं।

Sockington cat

Bronx Zoo's Cobra: बस बिल्ली नहीं सोशल मीडिया पर कोबरा भी है। इस कोबरा के करीब 236,919 ट्विटर फॉलोअर्स हैं जो बीबीसी न्यूज 178,955 से कहीं ज्यादा है।

Bronx Zoos Cobra

Maru: ये भी जापान की एक बिल्ली है और बिना शख्स बड़ी प्यारी है पर फिर भी समझ नहीं आता कि इसमें ऐसा क्या है इसके करीब 139,000 यू ट्यूब सब्स्क्रायिबर हैं और करीब 108 मिलियन बार इसको देखा जा चुका है जो सीएनएन, फॉक्स न्यूज और द न्यूयॉर्क टाइम्स के सारे वीडियोज से कहीं ज्यादा है। केवल करेंट टीवी नेटवर्क के ऐसा है जो इससे यू ट्यूब सब्क्रिप्शन के मामले में इससे आगे है। वो भी शायद इसलिए कि इस नेटवर्क पर पूरी दुनिया से यूजर जेनेरेटेड वीडियो डाले जाते हैं।

Maru cat

Boo: ये एक बेहद प्यारा कुत्ता है और सारी दुनिया का फेवरेट लगता है। क्या आप जानते हैं कि बू के फेसबुक फॉलोअर्स 1,331,870 हैं जो फेमस पीपुल्स मैग्जीन के 1,243,705 से ज्यादा हैं। 

Boo dog

 

Nyan: इस कैट का भी जब यूट्यूब वीडियो आप देखेंगे तो समझना मुश्किल होगा कि इस कैट में ऐसा क्या है जो एमएसएनबीसी जैसे बड़े मीडिया ग्रुप के 105,630 ट्विटर फॉजोअर्स से कहीं ज्यादा न्यान कैट ट्विटर फॉलोअर्स क्यों हैं जिनकी संख्या है 123,179।

Nyan cat

 

Beast: चेहरे से मासूम ये डॉग है फेसबुक ओनर मार्क जुकरबर्ग का पर क्या ये पर्याप्त क्वालिफिकेशन है इस बात के लिए कि अपने 143,699 फेसबुक फैन्स के चलते फोर्ब्स मैग्जीन को मात दे दे जिसके फैसबुक पर 133,369 फैंस हैं। 

Beast dog

Common Squirrel: लगता है सैन फ्रांसिसको गेट न्यूज पूपर को अपनी ब्रेकिंग न्यूज यही बनानी चाहिए कि सैन फ्रांसिसको की एक गिलहरी के 29,029 ट्विटर फॉलोअर्स के मुकाबले उनके ट्विटर फॉलोअर्स 28,465 ही हैं।   

Common Squirrel

JFK Turtles: पहली बार JFK एयरपोर्ट पर अपनी झलक दिखाने के बाद ट्विटर पाए इस कछुए ने अपनी धीमी चाल के मामले में सारे मिथ तोड़ते हुए इतनी तेजी से ट्विटर पर 8,333 फॉलोअर्स बनाये कि न्यूज डे समचार माध्यम के 6,745 ट्विटर फॉलोअर्स को पछाड़ दिया।

JFK Turtles

Raccoon Willie: ये वो रैकून है जिसने यू ट्यूब पर 6,962 सब्क्रिप्शन हासिल कर लिए हैं जबकि सांइस और म्यूजिक संबंधी रेडियो चैनल रेडियो लैब के पास कुल 4,221 सब्क्रप्शन ही हैं।

Raccoon Willie

Toaster: आखिरी नंबर पर हैं ये श्रीमान जो ऐसे लैबोडर डॉग हैं जिनके 3,948 फॉलोअर्स इनके ट्वीटस को लोकल समाचार माध्यम Savannah Morning News के ट्वीटस के मुकाबले ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इस न्यूज पेपर के ट्वीटर फॉलोअर्स 3,367 हैं।

Toaster dog

 

Hindi News from Bizarre News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk