- गोरखपुर व बांसगांव दोनों संसदीय सीटों से किसी कैंडिडेट्स ने नहीं छोड़ा मैदान

- निर्दल प्रत्याशियों को आवंटित हुए प्रतीक चिन्ह

GORAKHPUR: नामांकन पत्रों की जांच के बाद गोरखपुर और बांसगांव संसदीय क्षेत्र के बचे हुए सभी उम्मीदवारों में से किसी ने भी मैदान नहीं छोड़ा. बृहस्पतिवार को नाम वापसी का दिन था. मगर तय समय तक कोई भी प्रत्याशी नाम वापस लेने के लिए नहीं आया. अब दोनों सीटों के सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए हैं. गोरखपुर से 10 तो बांसगांव से चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. उधर, गुरुवार को सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए. ज्यादातर को उनकी पसंद के चिह्न मिले. इसी के साथ इन प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने सभी तरह की टीमों को सक्त्रिय कर दिया है. निर्देश दिए हैं कि जिले के साथ ही सभी विधानसभाओं क्षेत्रों की सीमा से दाखिल होने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए. प्रत्याशियों की सभा, जनसंपर्क पर भी नजर रखे जाएं. चुनावी खचरें का ठीक से ब्यौरा तैयार किया जाए.

गोरखपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

रवि किशन शुक्ला - भारतीय जनता पार्टी - कमल

रामभुआल निषाद -समाजवादी पार्टी - साइकिल

मधुसूदन त्रिपाठी - कांग्रेस - हाथ का पंजा

श्याम नारायण यादव - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी - चाबी

अभिषेक चंद - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी - छड़ी

जयप्रकाश मिश्र - राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया - हेलीकॉप्टर

जितेंद्र कुमार - ज्वाला दल - चारपाई

डॉ. आशीष कुमार सिंह - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - बाल और हांसिया

सुभाष चंद्र दूबे - सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया- गन्ना किसान

अवधेश कुमार सिंह - शाने हिन्द फोरम- कुंडी

----------------------

बांसगांव संसदीय सीट के प्रत्याशी

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न

कमलेश पासवान -भारतीय जनता पार्टी -कमल

सदल प्रसाद -बहुजन समाज पार्टी - हाथी

सुरेंद्र प्रसाद - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी -चाबी

लालचंद प्रसाद - नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी -ड्रिल मशीन