RANCHI : राज्य के 70 हजार पारा टीचर्स के लिए गुड न्यूज हैं। सरकार ने इनके मानदेय में दस परसेंट इजाफा करने का फैसला किया है। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक ए मुथुकुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इनका बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल 2017 से ही लागू होगा। इस तरह हर पारा शिक्षक को सात माह का एरियर भी मिलेगा। मार्च में ही मिली थी स्वीकृति सर्व शिक्षा अभियान के प्रोग्राम अप्रूवल बोर्ड की मार्च में हुई बैठक में ही केंद्र ने इसपर अपनी स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता वाली राज्य कार्यकारिणी समिति की 18 सितंबर की हुई बैठक में भी इसपर अनुमोदन मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुआ था। उल्लेखनीय है कि राज्य के बीआरपी-सीआरपी को भी दस परसेंट बढ़ा हुआ मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। पारा टीचर्स का ये है मानदेय इंटर पास 7480 रुपए इंटर प्रशिक्षित 8140 रुपए टेट उत्तीर्ण इंटर प्रशिक्षित 8540 रुपए स्नातक पास 8140 रुपए स्नातक प्रशिक्षित 8800 रुपए टेट उत्तीर्ण स्नातक प्रशिक्षित 9240 रुपए