(1) कहां करें शॉपिंग
गूगल द्वारा शुरु किये गये गूगल ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (GOSF) में कंपनी अपने कस्टमर्स के लिये बेहतरीन सेल ऑफर कर रही हैं. इसमें आप अपने पसंद की चीजें सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं कुछ लीडिंग ई-कामर्स कंपनीज भी डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं, जिसमें कि आप अपने उपयोग की चीजें खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर्स gosf.in वेबसाइट पर जाकर भी ट्रेंडिंग को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें कि आपको जरूरत के हिसाब ये कई ऑफर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कस्टमर्स को बेस्ट डील उपलबध कराने के लिये प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट को भी लिंक किया है. जिन ई-कॉमर्स कंपनीज ने GOSF में हिस्सा लिया है, उनमें snapdeal.com, amazon.in, ebay.in, limeroad.com, shopclues.com और jabong.com हैं.

(2) फ्लिपकार्ट हुआ बाहर
GOSF में एक ओर जहां कई ई-कॉमर्स कंपनीज ने पार्टिसिपेट किया है, लेकिन देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस बार GOSF में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि बेंगलुरु बेस्ड यह ई-रिटेलर कंपनी GOSF पिछले दो सीजंस में हिस्सा ले चुकी है. फ्लिपकार्ट द्वारा इस बार GOSF में भाग नहीं लेने का एक मुख्य कारण भी है. फ्लिपकार्ट पहले से ही अपना बिग एप सेल को ऑर्गेनाइज कर रही है, अब ऐसे में GOSF के आने से दोनों एक साथ क्लैश कर गये. वहीं कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि फ्लिपकार्ट का यह डिसीजन इस बात का संकेत देता है कि उसे अब अपनी ब्रांड इमेज बनाने के लिये GOSF की जरूरत नहीं है. कंपनी खुद ही कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिये कई ऑफर्स देने में सक्षम है.     

(3) 2013 EXPERIENCE
साल 2012 में शुरु हुये इस GOSF में तीन सालों में बहुत जल्दी ग्रोथ कर ली है. बताया जाता है कि इंडिया में ऑनलाइन शॉपिंग करने का ट्रेंड इस GOSF से ही शुरु हुआ. अगर आंकडों की मानें तो पिछले साल GOSF ने करीब 2 मिलियन यूनिक विसिटर्स का आंकडा छुआ था. हालांकि स्नैपडील, ई-बे और मंत्रा का कहना था कि साल 2013 में GOSF में हिस्सा लेने से उनको काफी फायदा हुआ था. वहीं गूगल का कहना है कि 200 से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनीज ने माना है कि GOSF में हिस्सा लेने से उनकी सेल में करीब 3 से 4 गुना का इजाफा हुआ. इसके अलावा साल 2013 में GOSF ने 2-8 PM के बीच रिकॉर्ड टैफिक पाया था.  

(4) एक्सक्लूसिव प्रोड्क्ट्स
गूगल ने इस साल अपने GOSF फेस्टिवल में कस्टमर्स के लिये खास एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स की पेशकश रखी है. इसके तहत कंपनी ने ‘exclusive launch corner’ क्रिएट किया है. जिसमें कि इंडियन कस्टमर्स के लिये पहली बार कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स सेल के लिये उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें आपको Google Nexus 6 मोबाइल भी मिलेगा.
 
(5) टेक्निकल GLITCHES
इंडिया में अगर हम ऑनलाइन सेल की बात करते हें, तो सबसे पहले टेक्निकल GLITCHES का इश्यू सामने आ जाता है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने जब अपनी ‘Big Billion Day’ सेल को शुरु किया था, तो इसके ट्रैफिक को हैंडल करने के लिये पूरी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन फिर भी कुछ कस्टमर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. अब यही हाल GOSF को लेकर भी है, कुछ बायर्स का कहना है कि उन्हें इस तरह की कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें विभिन्न वेबसाइट्स पर ट्रांजैक्शन पूरा होने में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि प्रोडक्ट्स खरीदने पर डिस्काउंट प्राइस ऑटोमैटिक चेंज हो जाता है.

(6) POLICIES
GOSF द्वारा शुरु किये गये इस शॉपिंग फेस्टिवल में कई ई-कॉमर्स कंपनीज ने अपनी पॉलिसी को भी चेंज कर दिया है. इस फेस्टिवल के दौरान कंपनीज ने अपनी रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसीज में कई चेंज किये हैं. अब ऐसे में आप अगर इस महासेल में शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले कंपनीज की पॉलिसीज को लेकर कंफर्म होना पड़ेगा. इसके अलावा कुछ कंपनियां फ्री शिपमेंट चार्ज को खत्म करके होम डिलीवरी का अलग से पैसा ले रही हैं.   

(7) 299 CORNER
GOSF ने अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिये एक नया सेक्शन लॉन्च किया, जिसमें कि आपको सभी सामान 299 रुपये में मिलेगा. इसमें आपको wrist watches, electronics, clothes, linen and furnishing आदि का सामान सिर्फ 299 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी कुद यूनिक ऑफर्स भी लेकर आयी है.

(8) ऑफलाइन रिटेलर्स ने की कंप्लेन
हालांकि एक ओर जहां GOSF की धूम मची हुई है, तो वहीं ऑफलाइन रिटेलर्स ने इस शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के पास कंप्लेन दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस तरह से ऑनलाइन फेस्टिवल पर डिस्काउंट ऑफर्स देकर कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने से हमारे बिजनेस पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आपको बताते चलें कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे पर भी इन थोक व्यापारियों ने आपत्ति की थी, लेकिन यहां यह सबसे बड़ा इश्यू है कि फ्लिपकार्ट ने यह सेल सिर्फ एक दिन के लिये दी थी, जबकि GOSF तीन तक चलने वाला है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk